A
Hindi News लाइफस्टाइल रिश्ते Teachers Day 2018: अपने खास टीचर को देना है कम बजट पर परफेक्ट गिफ्ट, तो ट्राई करें ये आइडिया

Teachers Day 2018: अपने खास टीचर को देना है कम बजट पर परफेक्ट गिफ्ट, तो ट्राई करें ये आइडिया

5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया जाएगा। इस खास मौके पर स्टूडेंट्स अपने टीचरों को खास गिफ्ट देते है। जी हां इस दिन बच्चों अपने सबसे खास टीचर को कुछ प्यारा सा खास गिफ्ट देता है। जानें कुछ गिफ्ट आइडिया।

Teachers Day 2018- India TV Hindi Teachers Day 2018

Teachers Day: 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया जाएगा। इस खास मौके पर स्टूडेंट्स अपने टीचरों को खास गिफ्ट देते है। जी हां इस दिन बच्चों अपने सबसे खास टीचर को कुछ प्यारा सा खास गिफ्ट देता है। जिसके कारण वह अपने टीचर के लिए पहले से ही एक बिंदास सा गिफ्ट सर्च करने लगते है। जिसे देकर वह अपने टीचर को खुश कर सके। अगर आप भी चाहते है कि आपके बच्चें या फिर आप खूद अपने सबसे फेवरेट टीचर को कुछ खास दें। इसमें हम आपकी कुछ मदद कर देते है। कुछ टिप्स बता कर आप इन्हें फॉलो कर सकते है।

Image Source : pinterestThanku Note

थैक्यू कार्ड
अगर आपको कुछ नहीं समझ आ रहा है तो बस थोड़ी सी अपनी क्रिएविटी दिखा एक प्यारा सा कार्ड बनाएं। सिर्फ 'थैक्यू'  नोट लिखकर आप अपने टीचर को खुश कर सकते है। आप चाहें तो कुछ लाइन एड कर सकते है। जो आप अपने टीचर के बारें में सोचते है।

Image Source : pinterestFlowerpot

फ्लावर पॉट
आप चाहें तो अपने टीचर को एक प्यारा सा फ्लावर पॉट दे सकते है। जो देखने में भी अच्छा लगेगा। अगर आप फ्लावर पॉट नहीं खरीद सकते है। घर पर ही पड़ी बोतल, जार में थोड़ी सी पेटिंग कर उसमें मिट्टी भरकर एक प्यारा सा पौधा लगा दे सकते है। इससे आपकी टीचर जरुर इंम्प्रेस होगी।

Diary

डायरी
एक टीचर को प्यारी सी डायरी देना एक बेस्ट गिफ्ट है। यह गिफ्ट हमेशा ही सदाबहार रहता है। इसे आप दे सकते हैं।

Nail Pant

ब्यूटी प्रोडक्ट
अगर आपकी टीचर ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल करती है तो आप उन्हें कुछ अच्छी सी नेलपेंट, लिपस्टिक या कोई और प्रोडक्ट गिफ्ट में दे सकते है।

पेन स्टैंड
आप मार्केट से लाकर कोई पेन स्टैंड दे सकते है। अगर आपको कॉफ्ट पसंद है तो आप इसे घर पर बना सकते है। आप चाहे तो पैंसल, स्केल को फेवीकोल से चिपकाकर एक स्पेशल पेन स्टैंड बना सकते है।

Mug

प्यारा सा मग
आप चाहें तो मार्केट से लाकर प्यारा सा मग टीचर को गिफ्ट कर सकते है। जो कि 200 रुपए के अंदर ही आ जाएगा।

Tshirt

टी शर्ट
मार्केट में कई तरह की टीचर्स डे से संबंधी टी शर्ट मिल जाएंगी। आप चाहें तो इसे गिफ्ट कर सकते है। इसके अलावा फोन कवर, पेन आदि भी दे सकते है।

लिखें प्यारी सी कविता

अगर आपको कविताएं लिखना का शौक है, तो आप टीचर्स डे में इससे अच्छा गिफ्ट कोई दे ही नहीं सकते है। अपने खास टीचर के लिए कुछ लाइन लिखें और उन्हें वो नोट दे दें। आप चाहें तो उसे पढ़कर भी अपने टीचर को इंप्रेस कर सकते है।

Latest Lifestyle News