A
Hindi News लाइफस्टाइल सैर-सपाटा गोवा के पांच मशहूर स्थान

गोवा के पांच मशहूर स्थान

भारत में लोगों को गोवा खासा पसंद हैं। गोवा अपने समुद्र तटों, वॉटर स्पोटर्स एडवेंचर, चर्च और नाइट लाइफ के लिए जाना जाता है। और वहां पर ऐसी कई सुंदर और आकर्षक जगह हैं जो

चोरला घाट- गोवा के पश्चिमी घाट क्षेत्र में ये घाट है। यहां जंगलों का शांत वातावरण है। यह पणजी से सड़क मार्ग से 50 किलोमीटर दूर उत्तर-पूर्व में स्थित है। यह सह्याद्री पर्वत श्रेणी के पश्चिमी घाट का हिस्सा है।

पणजी- यह गोवा की राजधानी है यहां गोवा के पैतृक संग्रहालय देखने योग्य है जिसमें गोवा में होने वाली रबर की खेती से लेकर नमक की फैक्ट्री तक सभी दर्शाए गए हैं। यहां आप स्टेट म्यूजियम देख सकते हैं। कुछ दूरी पर मांडोवी नदी के किनारे रीस मैगोस गांव में रीस मैगोस किला है।

Latest Lifestyle News