A
Hindi News लाइफस्टाइल सैर-सपाटा भारत की कम चर्चित जगह लेकिन है सबसे ख़ूबसूरत

भारत की कम चर्चित जगह लेकिन है सबसे ख़ूबसूरत

नई दिल्ली: भारत में ऐसी ऐसी जगह है घूमने के लिए की आपको बाहर जाने की जरूरत ही नही है। प्रकृति की गोद में बसा भारत की खुबसूरत जगहों की बात ही औरौं से जुदा

संदाकफू,दार्जिलिंग
इस जगह को जहरीले पेड़ों का जंगल कहो जाता है क्योकि यहां पर पहाड़ों की चोटियों पर जहरीले एकोनाइट पेड़ पाए जाते हैं। इसलिए इसे संदाकफू कहा जाता है जिसका मतलब जहरीले पेड़-पौधों से है। इसे पैराडाइज ऑफ ट्रैकर्स के नाम से भी जाना जाता है क्योकि यहां सिंगालीला रेंज ट्रैकिंग होती है। भारत के पूर्व के दार्जिलिंग जिले में सदाकफू जंगल समुद्र तल से 3,636 मीटर की ऊंचाई में स्थित है। यहां से आप एवरेस्ट, कंचनजंघा, मकालू और ल्ओत्से की ऊंची चोटियों को देख सकते है।

Latest Lifestyle News