A
Hindi News लाइफस्टाइल सैर-सपाटा Photo Blog: ‘फ्लॉवर हंटर’ है तो कुछ दिन गुजारिए एशिया के इस सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन में

Photo Blog: ‘फ्लॉवर हंटर’ है तो कुछ दिन गुजारिए एशिया के इस सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन में

मुझे ट्यूलिप बहुत पसंद हैं, शायद इसीलिए जब भी बसंत ऋतु आती है मेरा यायावर मन ट्यूलिप फ्लावर्स की खोज मे निकल पड़ता है। शायद मेरे भीतर भी कहीं एक “फ्लॉवर हंटर” की आत्मा छुपी हुई है। पिछले साल इन दिनों मैं ट्यूलिप देखने दुनिया के सबसे बड़े ट्यूलिप गार्

tulip garden

इस गार्डन को तैयार करने मे पूरे 10 महीनों का वक़्त लगता है। एक महीने के लिए इस गार्डन को खोला जाता है जिसके बाद अगले सीज़न के लिए गार्डन को दोबारा तैयार करने की क़वायद शुरू हो जाती है। यहां जो ट्यूलिप हम देखते हैं इन्हें उगाने के लिए हॉलैंड से ट्यूलिप बल्ब आयात किए जाते हैं। और जब फेस्टिवल के बाद गार्डेन पब्लिक के लिए बंद हो जाता है तब बड़ी सावधानी से एक-एक ट्यूलिप बल्ब को सहेजने की क़वायद शुरू की जाती है। इन्हें न सिर्फ़ अलग-अलग रंगों और वैरायटी के हिसाब से सहेजा जाता है बल्कि अगले सीज़न तक खराब न होने के लिए कोल्ड स्टोरेज मे बड़ी सावधानी से रखा भी जाता है। यह पूरा काम फ्लोरीकल्चर डिपार्टमेंट के एक्सपर्ट्स की निगरानी मे किया जाता है।

Latest Lifestyle News