A
Hindi News लाइफस्टाइल सैर-सपाटा 'मुगल-ए-आजम' की थीम पर बनेगा टूरिस्ट पार्क

'मुगल-ए-आजम' की थीम पर बनेगा टूरिस्ट पार्क

फिल्म 'मुगल-ए-आजम' की थीम पर उत्तर प्रदेश के जनपद इटावा के लायन सफारी के पास थीम पार्क व स्मारक बनाया जाएगा।

Mughal-e-Azam- India TV Hindi Mughal-e-Azam

लखनऊ: सन् 60 के दशक के मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक के. आसिफ और उनकी नायाब फिल्म 'मुगल-ए-आजम' की थीम पर उत्तर प्रदेश के जनपद इटावा के लायन सफारी के पास थीम पार्क व स्मारक बनाया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पर्यटन विभाग इस मामले में जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि मशहूर फिल्म निमार्ता-निर्देशक के आसिफ और उनकी अमर कृति 'मुगल-ए-आजम' की थीम पर राज्य सरकार द्वारा इटावा लायन सफारी के निकट स्मारक व पर्यटन थीम पार्क का निर्माण कराया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने पर्यटन विभाग को इस संबंध में जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार ने यह फैसला इसलिए लिया, ताकि इस इलाके में देश-दुनिया के पर्यटकों की आमद बढ़े और उन्हें इटावा, प्रदेश व देश की इस महान विभूति और उनके द्वारा बनाई गई कालजयी फिल्म की जानकारी मिल सके।

Latest Lifestyle News