A
Hindi News लाइफस्टाइल सैर-सपाटा यहां ट्रेन की पटरियों पर बैठकर चाय कॉफी पीते और फोटो खिंचवाते हैं लोग, कैफे में लोगों के बगल से गुजरती है रेलगाड़ी

यहां ट्रेन की पटरियों पर बैठकर चाय कॉफी पीते और फोटो खिंचवाते हैं लोग, कैफे में लोगों के बगल से गुजरती है रेलगाड़ी

Hanoi Train Street: वियतनाम की हनोई ट्रेन स्ट्रीट लोगों के बीच आकर्षण का केन्द्र है। यहां कैफे में चाय कॉफी पीते हुए लोगों के बगल से ट्रेन गुजरती है, जो आपको रोमांचित कर देगी।

हनोई ट्रेन स्ट्रीट, वियतनाम- India TV Hindi Image Source : SOCIAL हनोई ट्रेन स्ट्रीट, वियतनाम

सोचिए आप जिस कैफे में मजे से चाय कॉफी और खाने का लुत्फ उठा रहे हों वहीं आपके एकदम नजदीक से कोई ट्रेन गुजर रही हो तो आपको कैसा लगेगा। ये रोमांचक पर लोगों को वियतनाम के फेमस हनोई (Hanoi) 'ट्रेन स्ट्रीट' पर खींच ले जाता है। वियतनाम जाने वाले सैलानी इस पॉइंट पर जाकर फोटो खिंचवाने और ट्रैक के किनारे बैठकर चाय कॉफी पीने का आनंद जरूर लेते हैं। यहां लोगों के घरों की चौखट से कुछ इंच की दूरी पर बने ट्रैक और उस पर चलने वाली ट्रेन अपनी खासियत पूरी दुनिया में चर्चित है। ट्रैक के किनारे आपको कई खुले कैफे और रेस्टोरेंट भी मिल जाएंगे जो सैलानियों से हमेशा गुलजार रहते हैं। अगर आप भी वियतनाम जा रहे हैं तो एक बार हनोई जरूर जाएं।

सोशल मीडिया पर अक्सर हनोई ट्रेन स्ट्रीट कैफे की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। हनोई ट्रेन स्ट्रीट राजधानी की कई मुख्य सड़कों के किनारे चलती है और इसके लिए सबसे फेमस जगह हैं फुंग हंग स्ट्रीट के किनारे, 05 ट्रान फु स्ट्रीट, हैंग बोंग, होन कीम, हनोई और 224 ले डुआन स्ट्रीट, खाम थिएन, डोंग दा, हनोई हैं।  

हनोई ट्रेन स्ट्रीट पर ट्रेन का समय

  • ले डुआन- सोमवार- रविवार- सुबह 6:10, सुबह 11:40, दोपहर 3:30, शाम 6:00, शाम 7:10, शाम 7:50, रात 9:00
  • फुंग हंग- सोमवार से शुक्रवार- सुबह 8:30, सुबह 9:30, सुबह 11:50, दोपहर 3:15, शाम 7:50, रात 9:15, रात 9:30, रात 10:00 बजे
  • फुंग हंग- शनिवार  से रविवार- सुबह 6:00 बजे, 7:15 बजे, 9:30 बजे, 11:50 बजे, दोपहर 3:30 बजे, शाम 5:30 बजे, शाम 7:30 बजे, शाम 7:50 बजे, रात 9:15 बजे, रात 9:30 बजे, रात 10:00 बजे

आप यहां टैक्सी, बस सर्विस या पैदल भी पहुंच सकते हैं। हनोई ट्रेन स्ट्रीट के लिए आपको किराए पर साइकिल भी मिल जाएंगी। आप आराम से शहर की खूबसूरती का दीदार करते हुए यहां पहुंच सकते हैं। वियतनाम के खूबसूरत बीच और हसीन वादियों को घूमने के बाद आप इस सुकून भरी जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां के लोगों और घरों में आपको वियतनाम का प्राचीन कल्चर और सभ्यता भी देखने को मिल जाएगी।

 

Latest Lifestyle News