स्ट्रेस बस्टर साबित होगी ये खूबसूरत जगह, लॉन्ग वीकेंड पर बनाएं घूमने का प्लान, प्रकृति के बीच बिताएं समय
Long weekend trip: क्या आप भी जनवरी में आने वाले लॉन्ग वीकेंड पर कहीं घूमने जाने के बारे में सोच रहे हैं? अगर हां, तो आपको इस बेहद खूबसूरत जगह को जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए।

अगर आपको घूमने-फिरने का शौक है, तो इस खूबसूरत हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करके आपका दिल खुश हो जाएगा। इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई स्ट्रेस का शिकार बन जाता है। अगर आप ट्रैवलिंग करते रहते हैं, तो आप इस बात पर जरूर हामी भरेंगे कि ट्रैवल करने से तनाव को काफी हद तक दूर किया जा सकता है। खूबसूरत जगहों की वाइब दिल और दिमाग को रिफ्रेश कर देती है। आइए ऐसी ही एक खूबसूरत जगह के बारे में जानते हैं जिसे आप जनवरी में आने वाले लॉन्ग वीकेंड में एक्सप्लोर कर सकते हैं।
केरल में स्थित मुन्नार- केरल राज्य के इस हिल स्टेशन की सुंदरता न केवल भारत के लोगों को बल्कि विदेश के लोगों को भी काफी ज्यादा आकर्षित करती है। मुन्नार दक्षिण भारत का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुन्नार को 'दक्षिण भारत का कश्मीर' भी कहा जाता है। इस बात से आप इस हिल स्टेशन की खूबसूरती का अंदाजा लगा सकते हैं। सोलो यानी अकेले, दोस्तों के साथ या फिर परिवार के साथ भी इस जगह को एक्सप्लोर करने का प्लान बनाया जा सकता है।
दिल जीत लेने वाली सुंदरता- क्या आप नेचर लवर हैं यानी क्या आपको प्रकृति के बीच समय बिताना अच्छा लगता है? अगर हां, तो मुन्नार आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। करेल का ये हिल स्टेशन हरी-भरी घाटियों और चाय बागानों के लिए जाना जाता है। धुंध भरी पहाड़ियों का नजारा और प्राकृतिक सुंदरता देश-विदेश से आए तमाम टूरिस्ट्स को सुकून के पल जीने का मौका देती है।
प्रकृति के साथ एडवेंचर- मुन्नार में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक खूबसूरत जगह हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुन्नार शब्द का अर्थ है- तीन नदियां। यहां तीन नदियों का संगम होता है। इसका मतलब ये है कि यहां मुथिरापुझा, नल्लथन्नी और कुंडला नदियां मिलती हैं। ऊंचे पहाड़, झरने, वाइल्डलाइफ के अलावा मुन्नार में आप रॉक क्लाइंबिंग, ट्रैकिंग, पैराग्लाइडिंग और साइकिलिंग जैसी एडवेंचरस एक्टिविटीज का लुत्फ भी उठा सकते हैं।
| ये भी पढ़ें: |
| किस जगह को कहा जाता है भारत का 'कोकोनट आइलैंड', बेहद खूबसूरत है ये द्वीप, जरूर करें एक्सप्लोर |
| जाना है दिल्ली से सोमनाथ, तो जान लीजिए कितने घंटे का है सफर, ट्रेन से कैसे पहुंचें? |