पहाड़ी इलाकों में इन दिनों काफी बर्फबारी हो रही है। अगर आपको स्नोफॉल देखने का मन है और बहुत दूर नहीं जाना चाहते हैं तो मात्र 185 किलोमीटर दूर बसा ये खूबसूरत हिल स्टेशन घूमने जा सकते हैं। हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के मसूरी की जहां जनवरी में आपको बर्फबारी देखने को मिल जाएगी। सिर्फ मसूरी ही नहीं उससे सिर्फ 27 किलोमीटर ऊपर धनॉल्टी की हसीन वादियां बर्फ से पूरी तरह ढक चुकी हैं। धनोल्टी में आपको अच्छी खासी बर्फबारी देखने को मिल जाएगी। अगर आपको स्नोस्पोर्ट्स और एडवेंचर का शौक है तो आप थोड़ा ऊपर ऑली जाने का भी प्लान कर सकते हैं। पूरे जनवरी महीने में इन हिल स्टेशन पर बर्फबारी होती है।
दिल्ली के नजदीक बर्फबारी
मसूरी- उत्तराखंड का मसूरी बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। जनवरी की महीने में यहां कई बार बर्फबारी का नजारा भी देखने को मिलता है। पहाड़ों पर मौसम बदलते देर नहीं लगती, आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने पर मौसम में बदलाव आ सकता है और मसूरी में भी बर्फबारी हो सकती है। मसूरी में सैलानी केम्पटी फॉल, गन हिल, मॉल रोड और लाल टिब्बा जैसी जगहों पर घूमने जाना पसंद करते हैं। आप भी यहां जा सकते हैं।
धनोल्टी- मसूरी से सिर्फ 27 किलोमीटर की दूरी पर है बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन धनोल्टी, यहां जनवरी-फरवरी के महीने में अक्सर स्नोफॉल होता है। ये सबसे नजदीकी हिल स्टेशन हैं जहां आपको बर्फबारी देखने को मिल सकती है। हालांकि बर्फबारी होते हुए देखना पूरी तरह मौसम पर निर्भर है, लेकिन आप मौसम देखकर यहां जा सकते हैं।
ऑली- उत्तराखंड का ऑली अपनी स्नो एक्टिविटीज के लिए जाना जाता है। ऑली की खूबसूरत वादियां दिसंबर जनवरी से बर्फ की सफेद चादर ओढ़ लेती हैं। दिल्ली से ऑली की दूरी 512km है, आप कार से आसानी से ऑली जा सकते हैं। ऑली में आपको जनवरी और फरवरी में जमी हुई बर्फ देखने को मिलेगी। यहां नंदा देवी नेशनल पार्क, औली झील, गोरसन बुग्याल, त्रिशूल पीक, नंदा देवी पीक, चेनाब झील और गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब घूमने जा सकते हैं।
Latest Lifestyle News