A
Hindi News मध्य-प्रदेश मध्यप्रदेश: गुना जिले में सड़क हादसे में इन्दौर निवासी तीन लोगों की मौत

मध्यप्रदेश: गुना जिले में सड़क हादसे में इन्दौर निवासी तीन लोगों की मौत

मध्यप्रदेश के गुना जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 46 पर चांचौड़ा थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह को तेज रफ्तार एक कार के पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गयी।

<p>Accident</p>- India TV Hindi Image Source : FILE Accident

गुना। मध्यप्रदेश के गुना जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 46 पर चांचौड़ा थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह को तेज रफ्तार एक कार के पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गयी। चांचौड़ा पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक राकेश गुप्ता ने बताया कि कार में सवार इन्दौर निवासी परिवार इन्दौर से छतरपुर जा रह था। 

सुबह कालापहाड़ गांव के पास सुबह छह बजे उनकी तेज रफ्तार कार पलट गयी। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह पलट कर सड़क की दूसरी ओर चली गयी। उन्होंने बताया कि हादसे में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। मृतकों की पहचान रचित दुबे (24), पीयूष दुबे (18) और विवेक दुबे (33) इन्दौर निवासी के तौर पर की गयी है। 

उन्होंने बताया कि प्राथमिकी जांच में यह सामने आया है कि संभवत: कार चला रहे व्यक्ति को सुबह नींद की झपकी आने से यह हादसा हुआ। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।