A
Hindi News मध्य-प्रदेश मध्यप्रदेश: SDM साहब ने कार्यक्रम में महिला कर्मचारी से बंधवाए जूते के फीते, CM ने बिना देर किए कर दी कार्रवाई

मध्यप्रदेश: SDM साहब ने कार्यक्रम में महिला कर्मचारी से बंधवाए जूते के फीते, CM ने बिना देर किए कर दी कार्रवाई

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन सिंगरौली में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ था। इसमें SDM ने एक महिला कर्मचारी से अपने जूते के फीते बंधवाए थे, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हई। अब इस मामले में राज्य में मुख्यमंत्री ने त्वरित कार्रवाई की है।

महिला कर्मचारी से फीता बंधवाना SDM को पड़ा भारी- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA महिला कर्मचारी से फीता बंधवाना SDM को पड़ा भारी

22 जनवरी के दिन अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई। इस दिन देशभर में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित हुए थे। मध्य प्रदेश के सिंगरौली में भी हनुमान मंदिर पर एक कार्यक्रम आयोजित हुआ था। इस प्रोग्राम में SDM असवन राम चिरावन एक महिला कर्मचारी से अपने जूते के फीते बंधवाते हुए नजर आए थे। इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई, जिसके बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कार्रवाई करते हुए SDM को तत्काल रूप से हटाने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने वायरल तस्वीर पर कार्रवाई करते हुए SDM को तुरंत हटाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इसके लिए एक ट्वीट भी किया है। ट्वीट में मुख्यमंत्री ने लिखा, 'सिंगरौली जिले के चितरंगी में एसडीएम द्वारा एक महिला से उनके जूते के फीते बंधवाने का मामला सामने आया है, जो अत्यंत निंदनीय है। इस घटनाक्रम को लेकर एसडीएम को तत्काल हटाने के निर्देश दिये हैं। हमारी सरकार में नारी सम्मान सर्वोपरि है।'

SDM ने अपनी सफाई में क्या कहा था?

बता दें कि कार्यक्रम के दौरान जूते के फीते बंधवाने वाली तस्वीर जैसे ही वायरल हुई, SDM असवन राम चिरावन ने इसपर अपनी सफाई दी थी। उन्होंने कहा था, 'मेरे पैरे में कुछ दि पहले चोट लगी थी जिस कारण मुझे अपने घुटने मोड़ने में दिक्कत हो रही थी। कार्यक्रम के दौरान मैंने जूते खोले थे। मगर जब उन्हें पहना तो लेज खूले रह गए थे। मुझे बाद में पता चला कि एक महिला कर्मचारी ने जूते के फीते बांधे हैं।'

इस मामले में महिला कर्मचारी ने भी अपना बयान देते हुए कहा, 'SDM साहब के पैर में चोट लगी थी इसलिए मैंने अपनी मर्जी से उनके जूते के फीते बांधे थे। ऐसा मैने किसी के कहने पर नहीं किया था।'

ये भी पढ़ें-

शिवराज के 'मामा के घर' पर नेता प्रतिपक्ष की नजर, आखिर इस बंगले पर क्यों जता रहे हैं अपना दावा?

‘सिर्फ इन्हीं कुछ देशों में हो रहा इस्तेमाल’, दिग्विजय सिंह ने EVM पर फिर उठाए सवाल