A
Hindi News मध्य-प्रदेश आशा कार्यकर्ता बना रहीं इंदौर की हवा को स्वच्छ, लोग ले सकेंगे चैन की सांस

आशा कार्यकर्ता बना रहीं इंदौर की हवा को स्वच्छ, लोग ले सकेंगे चैन की सांस

इंदौर में आशा कार्यकर्ताओं का एक बड़ा समूह अब अपने-अपने क्षेत्र की महिला आरोग्य समितियों के सहयोग से स्वच्छ इंदौर में स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छ वायु की गुहार लगा रहा है।

आशा कार्यकर्ता बना रहीं इंदौर की हवा को स्वच्छ- India TV Hindi Image Source : FILE आशा कार्यकर्ता बना रहीं इंदौर की हवा को स्वच्छ

इंदौर : इंदौर देश का सबसे स्वच्छ और सुंदर शहर है। शहर को यह गौरव दिलाने में यहां के निवासियों का बहुत बड़ा हाथ है। इंदौर की आवोहवा को और भी बेहतर बनाने के लिए कई समितियां और NGO लगातार काम कर रहे हैं। इन्हीं में से एक है आशा कार्यकर्ता भूमिका देशराज, जिन्होंने पिछले दिनों गायत्री महिला आरोग्य समिति के सदस्यों के साथ जाकर जूनी इंदौर में एक चॉकलेट निर्माता को समझाया कि उनके कारखाने के धुएं और बदबू से आसपास के लोगों को परेशानी हो रही है। भूमिका का कहना है, “एलपीजी गैस सिलेंडर के उपयोग का आश्वासन दिया और धुआं कम करने के उपाय किए। अब लोग चैन की सांस ले रहे हैं।”

भूमिका की तरह इंदौर में आशा कार्यकर्ताओं का एक बड़ा समूह अब अपने-अपने क्षेत्र की महिला आरोग्य समितियों के सहयोग से स्वच्छ इंदौर में स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छ वायु की गुहार लगा रहा है। यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएआईडी) के सहयोग से चल रहे क्लीन एयर कैटलिस्ट और क्लीनर एयर ऐंड बेटर हेल्थ की ओर से वाइटल स्ट्रेटेजीज़ ने एक कार्यशाला का आयोजन किया था। इसमें भाग लेने के बाद अब आशा कार्यकर्ता वायु प्रदूषण के कारणों और प्रभाव के साथ ही नुकसान पहुंचाने वाले प्रदूषकों के बचाव के उपायों को लेकर लोगों को जागरूक बना रही हैं। वे लोगों को लकड़ी-कोयले जैसे धूआं फैलाने वाले ईंधन के उपयोग में कमी के अलावा एलपीजी गैस जैसे धुआं न उगलने वाले चूल्हों और पर्यावरण के लिए अनुकूल यातायात साधनों की आदत की सीख दे रही हैं। 

Image Source : fileआशा कार्यकर्ता बना रहीं इंदौर की हवा को स्वच्छ

आशा कार्यकर्ताओं का समाज में बहुत बड़ा योगदान 

उनके योगदान को अहमियत देते हुए इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव कहते हैं, “आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से इंदौर ही नहीं, पूरा मध्यप्रदेश नित नई योजनाओं को लागू करता है। विशेष बात यह है कि क्लीन एयर कैटलिस्ट प्रोग्राम में भी इन बहनों ने अब जन-जागरण का काम सीखा है।” एन्वायर्नमेंटल डिफेंस फंड (ईडीएफ) के भारत में चीफ एडवाइज़र हिषम मंडल के मुताबिक, “हम आशा कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कुछ ज्यादा कहते नहीं हैं, लेकिन इनका समाज के लिए योगदान बहुत बड़ा है। वे सुबह से शाम तक जो काम करती हैं, वह गज़ब है।”

'सर्दियों में लोग आग सेकने के लिए जलाएं हीटर' 

आशा ललीता यादव ने अपने पड़ोसियों को यह सिखा दिया है कि कचरा जलाना नहीं है। उनके मुताबिक, “लोग अब कचरा डिब्बों में एकत्रित करते हैं, इसे जलाते नहीं है। नगर निगम की गाड़ी भी कचरा लेने के लिए समय पर आ जाती है।” शीतल चंद रावत लोगों को धुआं करने वाली चीजें नहीं  या कम से कम जलाने का सुझाव देती हैं। लेकिन उनका कहना है, “बस्तियों में कुछ लोग बेहद गरीब हैं और गैस सिलेंडर का खर्च नहीं उठा पाते इसलिए वे लकड़ी या कुछ और जला कर अपना काम चलाते हैं।” लेकिन उन्नती महिला आरोग्य समिति की आशा कार्यकर्ता नेहा वर्मा ने ठंड के मौसम में लोगों को लकड़ी और दूसरी चीजें जलाने की बजाए हीटर के उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा, “थोड़ी बिजली जलती है, लेकिन यह खर्च बीमारी के इलाज के खर्च की तुलना में काफी कम है। धुएं के कारण पांच साल से छोटे बच्चों और गर्भवति महिलाओं को काफी तकलीफ का सामना करना पड़ता है।” 

'हमारी जिंदगी के लिए शुद्ध हवा की अहमियत बहुत ज्यादा'

रिसर्च के हवाले से वर्ल्ड रिसोर्स इंस्टीट्यूट की प्रोग्राम मैनेजर अजरा खान बताती हैं, “ठोस ईंधन जैसे लकड़ी, कोयले या उपलों का इस्तेमाल करने वालों के घर में धुएं के निकलने के साधन न हों तो हवा बाहर की हवा की तुलना में पांच गुना ज्यादा खराब हो सकती है। चूंकि महिलाएं और बच्चे अपना ज्यादातर समय घर के अंदर बिताते हैं, इसलिए उन्हें खराब हवा का ज्यादा खतरा होता है।” आशा कार्यकर्ता बरखा सोनवारे ने कोविड-19 के दौर में दिन-रात अथक काम करते हुए देखा कि लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर बहुत मुश्किल से मिल रहे थे। इसी वजह से अब वे लोगों को वायू प्रदूषण खत्म करने की सीख दे रही हैं। बरखा ने बताया, “हमारी जिंदगी के लिए शुद्ध हवा की अहमियत बहुत ज्यादा है। हमें पता होना चाहिए कि वायु कितनी शुद्ध है।”