A
Hindi News मध्य-प्रदेश भोपाल: युवक पर तलवार से हमले का वीडियो आया सामने, पीड़ित को लगे 40-50 टांके, पत्नी ने चार आरोपियों के नाम बताए

भोपाल: युवक पर तलवार से हमले का वीडियो आया सामने, पीड़ित को लगे 40-50 टांके, पत्नी ने चार आरोपियों के नाम बताए

पीड़ित अपने घर के बाहर बैठा हुआ था, जब उस पर हमला हुआ। तलवार लेकर आए लोगों ने उस पर जानलेवा हमला किया और भाग गए। पीड़ित को 40-50 टांके लगे हैं।

bhopal Attack- India TV Hindi Image Source : REPORTER INPUT हमला कर भागते युवक

भोपाल के भीम नगर में घर के बाहर बैठे एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ। इस हमले का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पीड़ित पर तलवार से हमला हुआ था। मामला अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र का है। पीड़ित दानिश भीम नगर में अपने घर के बाहर बैठा हुआ था। इसी दौरान चार आरोपी दो वाहनों में आए और युवक पर तलवार से हमलाकर दिया। घटना 9 दिसंबर रात की बताई जा रही है। घायल युवक को लगभग 40 से 50 टांके आए हैं।

घायल युवक पत्नी ने अद्दु, अन्ना, विजय, शुभम पर हमले का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि इन्हीं चार लोगों ने उसके पति पर हमला किया था। हालांकि, दहशत फैलाने वाले सभी आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। भोपाल पुलिस 4 हमलावरों की तलाश कर रही है।

दो संदिग्ध बांग्लादेशियों ने फर्जी तरीके से पासपोर्ट बनवाए

भोपाल में दो संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों ने फर्जी तरीके से आधार कार्ड और मतदाता पहचान पत्र बनवाने के बाद इनके आधार पर पासपोर्ट भी बनवा लिए, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मामले का खुलासा तब हुआ, जब सुरक्षा एजेंसियों को दस्तावेजों की जांच के दौरान संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली।

2014 में पढ़ने आए थे

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (जोन-4) मलकीत सिंह ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि दोनों आरोपी, रिहान अंसारी और मकबूल अंसारी भाई हैं और उनके खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि दोनों की तलाश की जा रही है। सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों ने 2014 से 2018 के बीच भोपाल में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और इसी दौरान कोलार रोड थाना क्षेत्र में किराये के एक मकान में रहते हुए आधार कार्ड और मतदाता पहचान पत्र बनवा लिए।

पासपोर्ट रद्द करने की प्रक्रिया शुरू

पुलिस अधिकारी ने कहा कि इसी के आधार पर दोनों ने पासपोर्ट भी बनवा लिए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं और इनके पासपोर्ट रद्द करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। नकली दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट बनवा लेने जैसी घटना ने पासपोर्ट विभाग और पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं क्योंकि पुलिस सत्यापन के बाद ही विदेश मंत्रालय की तरफ से पासपोर्ट जारी किया जाता है। 

यह भी पढ़ें-

SIR फॉर्म भरने के लिए इंदौर आया हिस्ट्रीशीटर, पुलिस ने धर दबोचा, 100 ज्यादा मामलों में है आरोपी

दिमाग चकरा देगा साइबर ठगी का ऐसा तरीका! घर में अकेली रहने वाली महिला से लूटे 30 लाख रुपये