Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. SIR फॉर्म भरने के लिए इंदौर आया हिस्ट्रीशीटर, पुलिस ने धर दबोचा, 100 ज्यादा मामलों में है आरोपी

SIR फॉर्म भरने के लिए इंदौर आया हिस्ट्रीशीटर, पुलिस ने धर दबोचा, 100 ज्यादा मामलों में है आरोपी

अपराधी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन के दौरान फॉर्म भरने के लिए इंदौर आया था। पुलिस को इसकी भनक लगी तो उसे दबोच लिया। वह 100 से ज्यादा मामलों में आरोपी है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Dec 13, 2025 09:55 am IST, Updated : Dec 13, 2025 09:55 am IST
Indore Police- India TV Hindi
Image Source : PTI इंदौर पुलिस

मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर को उसके घर से पकड़ा है। आरोपी मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में हत्या समेत 100 से ज्यादा अपराधों में नामजद है। यह कुख्यात अपराधी अपने पैतृक शहर इंदौर से पकड़ा गया। वह कुछ दिन पहले वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन के लिए एक फॉर्म भरने आया था। इसी दौरान पुलिस ने उसे धर दबोचा। डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस राजेश व्यास ने शुक्रवार को बताया कि अब्दुल रशीद उर्फ ​​तलवार सिंह (54) को शहर में आने के बाद शहर के पलासिया पुलिस स्टेशन की सीमा में एक रेजिडेंशियल अपार्टमेंट में 3 दिसंबर को दिनदहाड़े की गई चोरी के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि उसके पास से 7.50 लाख रुपये का चोरी का सामान बरामद किया गया, जिसमें एक टू-व्हीलर और सोने, चांदी के गहने शामिल हैं। व्यास ने बताया कि अब्दुल रशीद असल में इंदौर का रहने वाला है, लेकिन पिछले कुछ सालों से महाराष्ट्र के अकोला जिले में रह रहा है।

इंदौर में भी की चोरी

डीसीपी ने कहा, "रशीद वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन का फॉर्म भरने के लिए अपने शहर इंदौर आया था। इस दौरान उसने शहर में चोरी की।" उन्होंने बताया कि इस बदनाम क्रिमिनल पर मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में 100 से ज्यादा क्रिमिनल केस में शामिल होने का आरोप है, जिसमें चोरी के साथ-साथ मर्डर और मर्डर की कोशिश जैसे गंभीर केस भी शामिल हैं। साथ ही, वह महाराष्ट्र में कई क्रिमिनल केस में वॉन्टेड था।

तलवार सिंह के नाम से बदनाम

डीसीपी ने आगे कहा, "हमें पता चला है कि अब्दुल रशीद ने कुछ साल पहले महाराष्ट्र के वर्धा जिले में एक आदमी की तलवार से हत्या कर दी थी और फिर मरने वाले का सिर लेकर पुलिस स्टेशन पहुंच गया था। इस घटना के बाद, वह तलवार सिंह के नाम से बदनाम हो गया।" (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें-

दिमाग चकरा देगा साइबर ठगी का ऐसा तरीका! घर में अकेली रहने वाली महिला से लूटे 30 लाख रुपये

शादी से एक दिन पहले दुल्हन ने चचेरे भाई संग किया सुसाइड, नीम के पेड़ पर लटकती मिली लाश

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement