A
Hindi News मध्य-प्रदेश Madhya Pradesh Assembly Election Results 2023: MP की छतरपुर सीट पर बीजेपी के ललित यादव ने मारी बाजी, आलोक चतुर्वेदी हारे

Madhya Pradesh Assembly Election Results 2023: MP की छतरपुर सीट पर बीजेपी के ललित यादव ने मारी बाजी, आलोक चतुर्वेदी हारे

Chhatarpur, Madhya Pradesh Assembly Election Results 2023: छतरपुर मध्य प्रदेश का एक प्रमुख निर्वाचन क्षेत्र है। यह छतरपुर जिले की छह विधानसभा सीटों में से एक है। छतरपुर विधानसभा सीट से वर्तमान में विधायक कांग्रेस के आलोक चतुर्वेदी हैं। मध्य प्रदेश की सभी सीटों पर 17 नवंबर को वोटिंग हुई थी।

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव नतीजे 2023- India TV Hindi मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव नतीजे 2023

Madhya Pradesh Assembly Election Results 2023: मध्य प्रदेश की छतरपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा। बीजेपी के ललित यादव ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए उन्होंने कांग्रेस को आलोक चतुर्वेदी उर्फ पज्जन भैया को शिकस्त दे दी है। ललित यादव को 77687 वोट मिले हैं। उन्होंने 6967 वोटों के मार्जिन से आलोक चतुर्वेदी को हराया है। 

छतरपुर में हैं 14 दावेदार

छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। हालांकि, मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस में हैं। यहां से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से डीलमणि सिंह उर्फ बब्बू राजा बुंदेला, निर्दलीय दीपक अहिरवार, जन अधिकार पार्टी से प्रेमचंद्र अहिरवार, समाजवादी पार्टी (सपा) से बेनी प्रसाद चंसौरिया, निर्दलीय ललता यादव, आम आदमी पार्टी (आप) से भागीरथ पटेल, निर्दलीय नवाब खान, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) से रामचरण अहिरवार, निर्दलीय हरिशचंद्र राज, निर्दलीय मनोज कुमार अग्रवाल, सपाक्स पार्टी से एड. राजा प्रजापति, निर्दलीय जवाहर लाल द्विवेदी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

छतरपुर विधानसभा चुनाव रिजल्ट्स लाइव यहां देखें- Click Here to Chhatarpur Election Results 2023 Live

पिछले चुनाव के समीकरण

2018 के मध्य प्रदेश में छतरपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आलोक चतुर्वेदी ने चुनाव जीता था। कांग्रेस के आलोक चतुर्वेदी का मुकाबला बीजेपी के अर्चना गुड्डू सिंह से था, जिन्हें 3495 वोटों के अंतर से हराया था। इससे पहले 2013 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के ललिता यादव ने 44623 वोटों के अंतर से आलोक चतुर्वेदी को शिकस्त दी थी।