A
Hindi News मध्य-प्रदेश दिव्यांग फैन ने मांगा भारत-न्यूजीलैंड मैच का टिकट, सीएम मोहन यादव ने पल में पूरी कर दी मुराद

दिव्यांग फैन ने मांगा भारत-न्यूजीलैंड मैच का टिकट, सीएम मोहन यादव ने पल में पूरी कर दी मुराद

दिव्यांग फैन ने एक वीडियो बनाया था, जिसमें उसने बताया था कि वह इंदौर में भारत और न्यूजीलैंड का मैच देखना चाहता है, लेकिन टिकट नहीं मिल पा रही है। दिव्यांग फैन ने सीएम से मदद मांगी थी और उसकी इच्छा पूरी हुई।

MP CM Mohan yadav and Fan Abhishek- India TV Hindi Image Source : REPORTER INPUT/X-MOHANYADAV सीएम मोहन यादव ने दिव्यांग फैन की इच्छा पूरी की

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक दिव्यांग क्रिकेट फैन की मदद कर सभी का दिल जीत लिया है। दिव्यांग फैन ने प्रदेश के मुखिया से अपील करते हुए एक वीडियो में कहा था कि उन्हें भारत-न्यूजीलैंड के बीच इंदौर में हो रहे मैच को मैदान से लाइव देखना है, लेकिन टिकट का इंतजाम नहीं हो पा रहा। जैसे ही यह वीडियो सीएम के पास पहुंचा तो उन्होंने बिना कोई देर किए उनके लिए टिकट का प्रबंध कर दिया। दिव्यांग ने ये अपील वीडियो के जरिये की थी। इच्छा पूरी होने के बाद दिव्यांग ने सीएम डॉ. यादव को धन्यवाद भी दिया।    

भारत-न्यूजीलैंड मैच लाइव देखने की अपील उज्जैन के बड़नगर तहसील के गांव बमनापानी के दिव्यांग अभिषेक सोनी ने की। उन्होंने इस अपील का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। इस बात की जानकारी जब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को लगी तो उन्होंने दिव्यांग की इच्छा पूरी करने में एक पल नहीं लगाया। 

दिव्यांग फैन ने क्या अपील की थी?

अभिषेक सोनी ने वीडियो में कहा, 'मुख्यमंत्री जी प्रणाम। मेरा नाम अभिषेक सोनी है। मैं दिव्यांग हूं। मेरे मुझे क्रिकेट देखने का बहुत शौक है। मुझे ये खेल बहुत अच्छा लगता है। मेरी इच्छा है कि मैं भारत और न्यूजीलैंड के बीच हो रहे वन-डे मैच को लाइव मैदान पर देख सकूं। लेकिन, किसी कारणवश टिकट नहीं मिल पा रही है। आपसे निवेदन है कि मेरे लिए टिकट का प्रबंध करा दीजिए।' उज्जैन के दिव्यांग अभिषेक सोनी को जैसे ही टिकट मिला, वे टीम इंडिया की जर्सी में मैच देखने इंदौर पहुंचे। उन्होंने मैच के टिकट भी दिखाए। इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि इस टिकट के लिए मैं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद देता हूं। उनका आभार।

कई बार पेश की मानवता की मिसाल

मोहन यादव ने जब से मध्यप्रदेश की बागडोर संभाली है, तब से उन्होंने कई बार मानवता की मिसाल पेश की है। उन्होंने एक आम आदमी की तरह जनता से व्यवहार किया है। सीएम यादव कभी यूपीआई पेमेंट कर आम खरीदते देखे जा सकते हैं, तो कहीं भी जनता के साथ चाय पीते देखे जा सकते हैं। एक बार वे भुट्टा खरीदने बाजार में उतर गए और बच्चे को दुलार किया। इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। इसी तरह एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री आवास किसी मेरा आवास नहीं, बल्कि जनता का आवास है।

यह भी पढ़ें-

VIDEO: एक-दूसरे का बाल खींचा, रोड पर उठाकर पटक दिया, बीच सड़क पर भिड़ गईं दो लड़कियां

इंदौर: राहुल गांधी ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की, CM मोहन यादव बोले- "ये लाशों पर राजनीति है, जनता सब जानती है"