A
Hindi News मध्य-प्रदेश मध्य प्रदेश में कांग्रेस निकालेगी राम यात्रा, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने किया ऐलान

मध्य प्रदेश में कांग्रेस निकालेगी राम यात्रा, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने किया ऐलान

मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस मध्य प्रदेश में राम यात्रा निकालेगी। वहीं बीजेपी का कहना है कि यह कांग्रेस का चुनावी स्टंट है।

जीतू पटवारी, कांग्रेस अध्यक्ष- India TV Hindi Image Source : इंडिया टीवी जीतू पटवारी, कांग्रेस अध्यक्ष, मध्य प्रदेश

रतलाम: मध्य प्रदेश कांग्रेस में राम मंदिर का सीधा असर नजर आ रहा है। कमलनाथ के बाद प्रदेश अध्यक्ष की बागडोर संभालनेवाले जीतू पटवारी के नेतृत्व में अब राम यात्रा निकलने जा रही है जीतू पटवारी ने रतलाम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान किया। उन्होंने कहा कि यह हमारी आस्था का विषय है। हम राम यात्रा निकालकर निकालकर अयोध्या में दर्शन के लिए जाएंगे। 

कोई व्यक्ति किसी को डिक्टेट नहीं कर सकता

जीतू पटवारी ने कहा कि जब अदालत का फैसला आया उस वक्त बीजेपी की सरकार थी और मंदिर भी उनके कार्यकाल में बना, इस पर किसी को आपत्ति नहीं है लेकिन मोदी जी अगर ये कहें कि आज जाना है या कल जाना है तो कोई व्यक्ति किसी को डिक्टेट नहीं कर सकता है। हमें राम लला के दर्शन करना है.. बार-बार करना है और एक लाख बार करना है तो करेंगे। क्योंकि यह हमारी आस्था का विषय है। 

जब मोदी जी कहेंगे तब हम जाएं क्या?

जीतू पटवारी ने आगे कहा, 'हम राम यात्रा निकालकर दर्शन करेंगे। जीतू पटवारी ने कहा कि जब मोदी जी कहेंगे.. शिवराज जी कहेंगे... मोहन यादव कहेंगे तब हम दर्शन करेंगे? हमें अपने माता पिता के पांव लोगों को बताने के लिए छूना है फिर आस्था और सम्मान के लिए छूना है?'वहीं भारतीय जनता पार्टी इसे लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की रणनीति बता रही है। 

इससे पहले जीतू पटवारी ने भारतीय जनता पार्टी में कमलनाथ के शामिल होने की अटकलों को खारिज करते हुए  दावा किया था कि कमलनाथ कहीं नहीं जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरी कमलनाथ जी से बात हुई और उन्होंने मुझसे कहा कि मीडिया में आ रही खबरें एक साजिश का हिस्सा हैं। उन्होंने मुझसे कहा कि वह कांग्रेसी हैं और कांग्रेस में ही रहेंगे।’’ पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष ने कहा, ‘‘गांधी परिवार के साथ उनका रिश्ता अटूट है। वह कांग्रेस की विचारधारा के साथ रहे हैं और अंत तक उसी के साथ रहेंगे। उन्होंने मुझसे यही कहा है।’’