A
Hindi News मध्य-प्रदेश मध्य प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 3100 के पार, जानिए 34 जिलों में कहां कितने संक्रमित

मध्य प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 3100 के पार, जानिए 34 जिलों में कहां कितने संक्रमित

मध्य प्रदेश में कोरोना संकट लगातार गहराता जा रहा है। यहां कोरोना पॉजिटिव की संख्या 3100 के पार पहुंच गई है।

<p>Coroanvirus</p>- India TV Hindi Image Source : AP Coroanvirus

मध्य प्रदेश में कोरोना संकट लगातार गहराता जा रहा है। यहां कोरोना पॉजिटिव की संख्या 3100 के पार पहुंच गई है। मंगलवार को यहां 117 नए मामले सामने आए हैं। वहीं मौत का आंकड़ा 179 पर पहुंच गया है। अब तक कोरोना वायरस ने राज्य के 34 जिलों को अपनी चपेट में ले लिया है। राज्य में अब तक सामने आए कुल मामलों में आधे सिर्फ इंदौर से सामने आए हैं। यहां अब तक 1681 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 

मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अब तक कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 3102 पहुंच गई है। मंगलवार को यहां 117 मामले सामने आये। राज्य में मंगलवार को 11 मौतें हुई जिसके साथ ही एमपी में मौत का आंकड़ा 179 पर पहुँच गया है। अब तक एमपी के 34 जिले कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। लेकिन राहत की बात यह है कि प्रदेश में 1088 मरीज स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं। 

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले 

जिला कोरोना पॉजिटिव  मौत 
इंदौर 1654  79
भोपाल 563 16
उज्जैन  166  35
जबलपुर  98 1
खरगौन 77 7
बड़वानी  26 0
शिवपुरी 2 0
मुरैना 17 0
ग्वालियर 5 0
छिंदवाड़ा 5 1
विदिशा 13 0
बैतूल  1 0
श्योपुर  4 0
होशंगाबाद  36 3
खंडवा  49 6
रायसेन  63 3
देवास  26 7
धार  75 1
सागर  5 0
शाजापुर  7 1
रतलाम  16 0
मंदसौर  36 3
सतना  1 1
टीकमगढ़  3 0
आगर मालवा  12 1
अलीराजपुर  3 0
डिंडोरी 1 0
बुरहानपुर  34 3
शहडोल  3 0
हरदा  3 0
रीवा  2 0
अनूपपुर  2 0
अशोकनगर 1 1
पन्ना 1 0
निवाड़ी  1 0