A
Hindi News मध्य-प्रदेश मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से अबतक 103 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 2090 पहुंची

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से अबतक 103 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 2090 पहुंची

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या के साथ मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। राज्य में कोरोना के चलते अब तक 103 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं वायरस से बीमारों की संख्या 2090 तक पहुंच गई है।

Coronavirus toll reached to 2090 in Madhya Pradesh, 103 deaths so far- India TV Hindi Coronavirus toll reached to 2090 in Madhya Pradesh, 103 deaths so far

भोपाल | मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या के साथ मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। राज्य में कोरोना के चलते अब तक 103 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं वायरस से बीमारों की संख्या 2090 तक पहुंच गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 2090 हो गई है। इंदौर में मरीजों की संख्या 1176 है। 

वहीं भोपाल में 415, जबलपुर में 59, उज्जैन में 106, मुरैना में 13, खरगोन में 61, बड़वानी में 24, छिंदवाड़ा पांच, विदिशा में 13, होशंगाबाद में 32, खंडवा में 36, देवास में 23, रतलाम में 13, धार में 36, रायसेन में 28, शाजापुर में पांच, मंदसौर नौ व आगर मालवा में 11, शाजापुर में छह, सागर में पांच, ग्वालियर व श्योपुर में चार-चार, अलिराजपुर में तीन, शिवपुरी व टीकमगढ़ में दो-दो, डिंडोरी व बैतूल में एक व अन्य राज्य से आए दो मरीजों के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में मौतों का आंकड़ा 103 हो गया है। अब तक इंदौर में 57, भोपाल में नौ, उज्जैन में 17, खरगोन व देवास में छह-छह मौतें हुई हैं। वहीं अब तक 303 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। सबसे ज्यादा इंदौर से 107 लोग स्वस्थ हुए हैं। राजधानी भोपाल में 104 मरीज स्वस्थ हुए हैं।