A
Hindi News मध्य-प्रदेश Coronavirus: मध्य प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 2165 हुई, अबतक 110 लोगों की मौत

Coronavirus: मध्य प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 2165 हुई, अबतक 110 लोगों की मौत

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या के साथ मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। राज्य में कोरोना के चलते अब तक 110 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं इस वायरस से ग्रस्त लोगो की संख्या 2165 तक पहुंच गई है।

Coronavirus: मध्य प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 2165 हुई, अबतक 110 लोगों की मौत- India TV Hindi Coronavirus: मध्य प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 2165 हुई, अबतक 110 लोगों की मौत

भोपाल : मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या के साथ मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। राज्य में कोरोना के चलते अब तक 110 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं इस वायरस से ग्रस्त लोगो की संख्या 2165 तक पहुंच गई है। प्रदेश में आज जो तीन लोगों की मौत हुई है उसमें दो मौत भोपाल में हुई है जबकि एक शख्स की मौत मंदसौर में हुई। प्रदेश के 27 जिले कोरोना वायरस से प्रभावित हुए हैं। वहीं आज हरदा जिले में भी एक कोरोना का मरीज मिला है। प्रदेश में 357 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। 

प्रदेश में सबसे ज्यादा प्रभावित जिला इंदौर है जहां अबतक 60 लोगों की मौत हो चुकी है, 1207 लोग कोरोना से ग्रस्त हैं जबकि 123 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं भोपाल में 12 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 428 लोग इस बीमारी से ग्रस्त है वहीं 139 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 

खरगोन में 61 लोग पीड़ित हैं, 12 स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 6 लोगों की मौत हो चुकी है। उज्जैन में संक्रमितों की संख्या119 है, 17 की मौत हो चुकी है जबकि 5 लोग ठीक हुए हैं। धार में संक्रमितों की संख्या 36 है जिनमें एक की मौत हुई है। खंडवा में 36 लोग संक्रमित हैं एक की मौत हुई जबकि 12 स्वस्थ हो चुके हैं। जबलपुर में संक्रमितों की संख्या 69 है जबकि एक की मौत हुई है और सात लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

रायसेन-33, होशंगाबाद-33 (2 मौत), बड़वानी-24, देवास-24, (6 मौत), मुरैना-13, रतलाम-13, मंदसौर-9 (2 मौत), मालवा-11 (1 मौत), छिंदवाड़ा 5 (1 मौत), हरदा-1,शाजापुर में 6 संक्रमित मरीज हैं।

 

Related Video