A
Hindi News मध्य-प्रदेश मध्य प्रदेश में सामने आए Coronavirus के 975 नए मामले, 25 और मरीजों की मौत

मध्य प्रदेश में सामने आए Coronavirus के 975 नए मामले, 25 और मरीजों की मौत

मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 25 और मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या 2,811 हो गयी है।

COVID-19: MP reports 975 new cases, 25 deaths; 1,439 recover- India TV Hindi Image Source : PTI COVID-19: MP reports 975 new cases, 25 deaths; 1,439 recover

भोपाल: मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 25 और मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या 2,811 हो गयी है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी के 975 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित मिले लोगों की कुल संख्या 1,62,178 तक पहुंच गयी।

मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से भोपाल में पांच, इंदौर में तीन, सागर, राजगढ़ व विदिशा में दो-दो, ग्वालियर, खरगोर, धार, शहडोल, सतना, दमोह, मंदसौर, अनूपपुर, हरदा, श्योपुर एवं डिण्डोरी में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’ 

उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 662 मौतें इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 456, उज्जैन में 97, सागर में 119, जबलपुर में 194 एवं ग्वालियर में 154 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’ 

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 226 नये मामले इंदौर जिले में आये हैं, जबकि भोपाल में 158, जबलपुर में 69 एवं ग्वालियर में 48 नये मामले आये। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,62,178 संक्रमितों में से अब तक 1,46,860 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 12,507 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को 1,439 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।