A
Hindi News मध्य-प्रदेश मध्य प्रदेश में लगातार घट रहे हैं कोरोना के मामले, शनिवार को मिले सिर्फ 11 संक्रमित

मध्य प्रदेश में लगातार घट रहे हैं कोरोना के मामले, शनिवार को मिले सिर्फ 11 संक्रमित

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। सूबे में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए हैं।

Madhya Pradesh Coronavirus Death, Madhya Pradesh Coronavirus, Indore Coronavirus- India TV Hindi Image Source : INDIA TV मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है।

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। सूबे में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,91,640 हो गई। बता दें कि मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 15 और गुरुवार को 20 नए मामले सामने आए थे। एक समय कोरोना वायरस की दूसरी लहर से बुरी तरह जूझ रहे मध्य प्रदेश के संक्रमण के मामलों में तेजी से कमी आना राहत की बात है।

सबसे ज्यादा 5 नए मामले भोपाल में
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी द्वारा दी गई जानाकरी के मुताबिक, प्रदेश में अब तक इस महामारी से 10,512 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं वायरस से संक्रमित 221 लोगों का इलाज चल रहा है। अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश के 4 जिलों में ही संक्रमण के नए मामले सामने आए, जबकि 48 जिलों में एक भी नया मामला सामने नहीं आया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 5 नए मामले भोपाल में, जबकि इन्दौर में 4 एवं टीकमगढ़, तथा जबलपुर में एक-एक नए मामले सामने आए हैं।

शनिवार को कोरोना से ठीक हुए 23 लोग
अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए कुल 7,91,640 मरीजों में से अब तक 7,80,907 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को सूबे में कुल 23 लोगों ने इस घातक महामारी को मात दी है और उनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि सूबे में शनिवार को 1,41,686 लोगों को संक्रमण रोधी टीके लगाए गए। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 2,51,56,976 लोगों को कोरोना रोधी टीके लग चुके हैं। अधिकारी बताया कि बीते 24 घंटों में कुल कोरोना की जांच के लिए कुल 75,473 सैंपल्स लिए गए थे और अब तक सूबे में कुल 1,34,08,288 सैंपल्स की जांच हो चुकी है।