A
Hindi News मध्य-प्रदेश मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 291 नए मामले, 6 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 291 नए मामले, 6 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 291 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में इस घातक वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,53,405 तक पहुंच गई है।

Madhya Pradesh Coronavirus Death, Madhya Pradesh Coronavirus, Indore Coronavirus- India TV Hindi Image Source : INDIA TV मध्य प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 291 नए मामले सामने आए हैं।

भोपाल: मध्य प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 291 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में इस घातक वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,53,405 तक पहुंच गई है। मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, नए मामलों में सबसे ज्यादा राजधानी भोपाल से सामने आए हैं, जबकि इंदौर में भी कुल 36 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं, राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 6 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,786 हो गई है। 

‘सबसे ज्यादा 924 मौतें इंदौर में’
मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया, ‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से भोपाल, ग्वालियर, खरगोन, बड़वानी, राजगढ़ एवं श्योपुर में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’ अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते अब तक सबसे ज्यादा 924 मौतें इंदौर में हुई हैं। उन्होंने कहा, ‘जबकि भोपाल में 603, उज्जैन में 104, सागर में 149, जबलपुर में 250 एवं ग्वालियर में 221 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’

‘अब तक 2,45,309 मरीज हुए ठीक’
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के सबसे ज्यादा 86 नए मामले राजधानी भोपाल से सामने आए, जबकि इंदौर में भी 36 नए संक्रमित मिलने की पुष्टि हुई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 2,53,405 संक्रमितों में से अब तक 2,45,309 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं। अधिकारी ने बताया कि सूबे में 4,310 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि शनिवार को 454 रोगियों को कोरोना के संक्रमण से ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।