A
Hindi News मध्य-प्रदेश मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 457 नए मामले, 2 मरीजों की मौत

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 457 नए मामले, 2 मरीजों की मौत

मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 457 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही सूबे में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,65,527 तक पहुंच गई।

Madhya Pradesh Coronavirus Death, Madhya Pradesh Coronavirus, Indore Coronavirus- India TV Hindi Image Source : INDIA TV मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 457 नए मामले सामने आए हैं।

भोपाल: मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 457 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही सूबे में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,65,527 तक पहुंच गई। सूबे के अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, कोरोना वायरस से संक्रमण के नए मामलों में सबसे ज्यादा एक बार फिर इंदौर से सामने आए हैं, जबकि राजधानी भोपाल में भी 80 से ज्यादा नए संक्रमित मिले हैं। मंगलवार तक बीते 24 घंटों में लगभग 15 हजार सैंपल्स की टेस्टिंग की गई।

सबसे ज्यादा 157 नए मामले इंदौर से
मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा मंगलवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के चलते दो और व्यक्तियों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,874 हो गई है। उन्होंने कहा कि राज्य में मंगलवार को कोविड-19 के सबसे ज्यादा 157 नए मामले इंदौर में सामने आए, जबकि भोपाल में भी 86 नए संक्रमित मिले। उन्होंने बताया कि इशके साथ ही इंदौर में अब तक कुल 61,043 मामले सामने आ चुके हैं जबकि भोपाल में  44,791 संक्रमित मिले हैं। अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते इंदौर में 937 और भोपाल में 620 जानें गई हैं।

मंगलवार को 382 मरीजों ने दी संक्रमण को मात
अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आए 2,57,942 मरीज स्वस्थ हो गये हैं। उन्होंने बताया कि इस घातक वायरस से संक्रमित 3,711 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को 382 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उन्होंने बताया कि मंगलवार को सूबे में कुल 14,886 सैंपल्स की टेस्टिंग की गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इसके साथ ही सूबे में अब तक टेस्ट किए गए सैंपल्स की संख्या बढ़कर 59.26 लाख तक पहुंच गई है।