A
Hindi News मध्य-प्रदेश मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 728 नए मामले, 16 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 728 नए मामले, 16 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 728 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही सूबे में इस घातक वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,69,999 हो गई है।

Madhya Pradesh Coronavirus Death, Madhya Pradesh Coronavirus, Indore Coronavirus- India TV Hindi Image Source : INDIA TV मध्य प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 728 नए मामले सामने आए हैं।

भोपाल: मध्य प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 728 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही सूबे में इस घातक वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,69,999 हो गई है। मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 16 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है। इन नई मौतों को मिलाकर राज्य में कोरोना वायरस की चपेट में आकर अपनी जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,929 हो गई। गुरुवार को सबसे ज्यादा 3 मौतें राजधानी भोपाल में हुई हैं।

अब तक इंदौर में 679 मौतें
मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से भोपाल में 3, खरगोन एवं राजगढ़ में 2-2 तथा जबलपुर, सागर, शहडोल, बैतूल, रतलाम, दमोह, रायसेन, झाबुआ एवं शाजापुर में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा जानें इंदौर में गई हैं, जहां कुल 679 लोगों की मौत हुई है। वहीं, भोपाल में 474, उज्जैन में 97, सागर में 124, जबलपुर में 202 एवं ग्वालियर में 159 लोगों की जान गई है। वायरस के संक्रमण से बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’

सबसे ज्यादा नए मामले भोपाल से
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के सबसे ज्यादा 205 नए मामले भोपाल जिले में सामने आए। उन्होंने बताया कि दूसरे नंबर पर इंदौर रहा जहां 126 नए मामले सामने आए। अधिकारी ने बताया कि ग्वालियर में 38 नए मामले सामने आए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,69,999 संक्रमितों में से अब तक 1,57,381 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 9,689 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि गुरुवार को 1,117 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई।