A
Hindi News मध्य-प्रदेश इंदौर इंदौर में बीते 24 घंटों में 4 की मौत, मध्य प्रदेश में अब तक 258 कोरोना पॉजिटिव, 19 की गई जान

इंदौर में बीते 24 घंटों में 4 की मौत, मध्य प्रदेश में अब तक 258 कोरोना पॉजिटिव, 19 की गई जान

मिनी बॉम्बे कहा जाने वाला इंदौर शहर कोरोना वायरस की गिरफ्त में हैं। यहां कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।

<p>Coronavirus death in Indore</p>- India TV Hindi Image Source : AP Coronavirus death in Indore

मिनी बॉम्बे कहा जाने वाला इंदौर शहर कोरोना वायरस की गिरफ्त में हैं। यहां कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं पिछले 24 घंटे के भीतर इस शहर में 4 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते मौत का आंकड़ा 19 पर पहुंच गया है। वहीं राज्य में कोरोना वायरस से पॉजिटिव लोगों की संख्या भी 258 पहुंच गई है। इसमें से 151 मामले तो सिर्फ इंदौर शहर से सामने आए हैं। 

बता दें कि राज्य का इंदौर जिला पिछले महीने से ही कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बना हुआ है। यहां कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अभी तक इंदौर में 151 कोरोना पॉजिटिव सामने आ चुके हैं। इसके बाद सबसे ज्यादा मामले राजधानी भोपाल से सामने आए हैं। यहां पर 63 लोग इस घातक वायरस की चपेट में आ चुके हैं। यहां 1 व्यक्ति की मौत हो चुकी है। इसके अलावा मुरैना जिला कोरोना वायरस के नए केंद्र के रूप में उभर रहा है। यहां पर भी 12 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य के उज्जैन में अभी तक 3 लोगों की और खरगौन और छिंदवाड़ा में 1—1 शख्स की जान गई है। 

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले 

जिला कोरोना पॉजिटिव  मौत 
इंदौर 151 13
भोपाल 63 1
मुरैना 12 0
जबलपुर 8 0
उज्जैन  8 3
खरगौन 4 1
बड़वानी  3 0
शिवपुरी 2 0
ग्वालियर 2 0
छिंदवाड़ा 2 1
विदिशा 1 0
बैतूल  1 0

सोमवार की शाम तक देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4281 हो गई है। कुल 4281 लोगों में से 318 ठीक हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है जबकि 111 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 3851 लोगों का इलाज जारी है। यह आंकड़े शाम 6 बजे तक के हैं, जो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट से लिए गए हैं।