A
Hindi News मध्य-प्रदेश इंदौर मिक्सर ग्राइंडर के पुर्जों में छिपाकर दुबई से लाया गया एक किलोग्राम सोना, इंदौर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया

मिक्सर ग्राइंडर के पुर्जों में छिपाकर दुबई से लाया गया एक किलोग्राम सोना, इंदौर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया

एअर इंडिया के एक विमान से यहां पहुंचे एक यात्री के पास लगभग एक किलोग्राम सोना बरामद होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

<p>Gold</p>- India TV Hindi Image Source : Gold

इंदौर। एअर इंडिया के एक विमान से यहां पहुंचे एक यात्री के पास लगभग एक किलोग्राम सोना बरामद होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। यात्री मिक्सर ग्राइंडर के पुर्जों में सोना छिपाकर लाया था। स्थानीय देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि एअर इंडिया की दुबई-इंदौर उड़ान (एआई 904) मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात यहां पहुंची थी। 

उन्होंने बताया कि विमान में उतरने वाले एक यात्री को हवाई अड्डे पर तैनात एक खुफिया टीम ने तकरीबन एक किलोग्राम सोने के साथ पकड़ा। उन्होंने बताया कि सोने की यह खेप मिक्सर ग्राइंडर के पुर्जों में छिपाकर लायी गयी थी। 

सोने की अंतरराष्ट्रीय तस्करी के मामले में राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) और सीमा शुल्क विभाग कार्रवाई कर रहा है।