A
Hindi News मध्य-प्रदेश कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर कमलनाथ का पलटवार, कहा ‘बीजेपी ने खाई है महिलाओं का उत्पीड़न करने की कसम'

कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर कमलनाथ का पलटवार, कहा ‘बीजेपी ने खाई है महिलाओं का उत्पीड़न करने की कसम'

कमलनाथ ने ट्वीट में लिखा ‘महिलाओं का अपमान करना, उनका उत्पीड़न करना और उनके बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करना भाजपा की पहचान बनता जा रहा है।‘ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट के जरिए शिवराज सरकार द्वारा बीते समय में महिलाओं के मामलों में उठाए गए कदम के बारे में भी लिखा।

कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर कमलनाथ का पलटवार- India TV Hindi Image Source : FILE कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर कमलनाथ का पलटवार

Kamalnath on Kailash Vijayvargiya: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के हनुमान जयंती के दिन इंदौर में दिए गए महिलाओं के पहनावे से संबंधित बयान पर देशभर में हंगामा खड़ा हो गया है। कांग्रेस इसे खुलकर भाजपा द्वारा महिला शक्ति का अपमान बता रही है। कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट के जरिये भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर निशाना साधा और लिखा ‘मध्य प्रदेश जैसे देश के हृदय प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने महिलाओं का अपमान और उत्पीड़न करने की कसम खा ली है। भाजपा के एक नेता ने कल हमारी बेटियों के वस्त्रों के बारे में अत्यंत शर्मनाक टिप्पणी की और उन्हें शूर्पणखा कहा‘।

कमलनाथ ने ट्वीट में लिखा ‘महिलाओं का अपमान करना, उनका उत्पीड़न करना और उनके बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करना भाजपा की पहचान बनता जा रहा है।‘ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट के जरिए शिवराज सरकार द्वारा बीते समय में महिलाओं के मामलों में उठाए गए कदम के बारे में भी लिखा कि ‘जबलपुर में शराब की दुकान का विरोध कर रही बहनों के ऊपर शिवराज सरकार ने पुलिस से बर्बरता पूर्वक दमन कराया। उनके बाल पकड़कर घसीटा गया। कटनी में एक महिला का निधन होने के बाद उसका शव ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिली और परिजनों को मृतका के गहने बेचकर एंबुलेंस की व्यवस्था करनी पड़ी। मुरैना में मुख्यमंत्री जी मंच से महिला हितैषी भाषण देते रहे और एक महिला सभा में खड़ी अपनी पीड़ा को लेकर रोती रही।‘

ऐसे में जबकि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मास्टर स्ट्रोक योजना लाडली बहना योजना के लिए गांव गांव में महिलाओं की भीड़ जुटती दिखाई दे रही है, कमलनाथ कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान को महिला विरोधी बताकर बनाना चाह रहे हैं। ट्वीट में लिख रहे हैं ‘यह तो सिर्फ वे घटनाएं हैं जो पिछले तीन चार दिन में मध्यप्रदेश में  हुई हैं। 

शिवराज जी की सरकार में पिछले 18 साल से प्रदेश महिला उत्पीड़न में पूरे देश में नंबर वन हो चुका है। महिलाओं का अपमान करना, उनका उत्पीड़न करना और उनके बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करना भाजपा की पहचान बनता जा रहा है।‘ कमलानाथ ने आगे लिखा कि ‘मैं देश की माताओं, बहनों और बेटियों से निवेदन करता हूं कि वे अपने अधिकारों की लड़ाई में आगे आएं कांग्रेस पार्टी उनके अधिकारों के संघर्ष में उनके साथ खड़ी है।‘