A
Hindi News मध्य-प्रदेश कोरोना वैक्सीनेशन में मध्य प्रदेश ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, एक दिन में लगाए करीब 20 लाख टीके

कोरोना वैक्सीनेशन में मध्य प्रदेश ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, एक दिन में लगाए करीब 20 लाख टीके

मध्य प्रदेश में तेजी से कोरोना वैक्सीनेशन किया जा रहा है। बुधवार को राज्य के भीतर एक दिन में रिकार्ड वैक्सीनेशन किया गया।

कोरोना वैक्सीनेशन में मध्य प्रदेश ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, एक दिन में लगाए करीब 20 लाख टीके- India TV Hindi Image Source : PTI कोरोना वैक्सीनेशन में मध्य प्रदेश ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, एक दिन में लगाए करीब 20 लाख टीके

भोपाल: मध्य प्रदेश में तेजी से कोरोना वैक्सीनेशन किया जा रहा है। बुधवार को राज्य के भीतर एक दिन में रिकार्ड वैक्सीनेशन किया गया। शाम 6 बजे तक राज्य में करीब 20 लाख लोगों को वैक्सीन दी गई। इसकी जानकारी मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई। विभाग ने ट्वीट में लिखा, "मध्य प्रदेश में एक दिन में रिकार्ड वैक्सीनेशन।"

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट में आगे टीकाकरण के आंकड़े भी दिए। ट्वीट में आगे लिखा गया, "19 लाख 95 हजार 263 (शाम 6 बजे तक) नागरिकों का टीकाकरण हुआ। मध्य प्रदेश ने एक दिन में रिकार्ड टीकाकरण का अपना ही पिछला रिकार्ड तोड़ा दिया। 21 जून को 17 लाख 62 हजार लोगों के टीकाकरण का रिकार्ड बनाया था।