A
Hindi News मध्य-प्रदेश मध्य प्रदेश में कोरोना के 620 नए केस मिले, 10 मरीजों की मौत

मध्य प्रदेश में कोरोना के 620 नए केस मिले, 10 मरीजों की मौत

मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 620 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,48,597 तक पहुंच गयी।

मध्य प्रदेश में कोरोना के 620 नए केस मिले, 10 मरीजों की मौत- India TV Hindi Image Source : PTI मध्य प्रदेश में कोरोना के 620 नए केस मिले, 10 मरीजों की मौत

भोपाल: मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 620 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,48,597 तक पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 10 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या 3,711 हो गयी है। मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में चार तथा भोपाल, खरगोन, उज्जैन, रीवा, बैतूल एवं बड़वानी में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’ 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 2,48,597 संक्रमितों में से अब तक 2,37,063 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 7,823 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि रविवार को 816 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 910 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 590, उज्जैन में 104, सागर में 149, जबलपुर में 244 एवं ग्वालियर में 211 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’ उन्होंने बताया कि इंदौर में 145 और भोपाल में 169 नए केस मिले हैं।

वहीं, पूरे देश की बात करें तो भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 18,645 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,04,50,284 हो गई है, जिनमें से 1,00,75,950 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 24 पिछले घंटे में 201 लोगों की मौत होने से संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,50,999 हो गई है। 

देश में संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या 1,00,75,950 हो गई है, जिससे संक्रमण से ठीक होने की दर बढ़कर 96.42 प्रतिशत हो गई है। इसके साथ ही संक्रमण से मृत्यु दर घटकर 1.44 प्रतिशत रह गई है। लगातार 20वें दिन उपचाराधीन लोगों की संख्या तीन लाख से नीचे बनी हुई है। बता दें कि भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में अब तक कुल 18,10,96,622 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की जा चुकी है जिनमें से 8,43,307  नमूनों की जांच शनिवार को की गई।

भारत में सात अगस्त को संक्रमित लोगों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख के पार चली गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख तथा 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे।