A
Hindi News मध्य-प्रदेश मध्य प्रदेश में कोरोना के सर्वाधिक 9720 नए केस, 51 मरीजों की मौत

मध्य प्रदेश में कोरोना के सर्वाधिक 9720 नए केस, 51 मरीजों की मौत

मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमण से 51 और लोगों की मौत हो गई तथा 9,720 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई।

मध्य प्रदेश में कोरोना के सर्वाधिक 9720 नए केस, 51 मरीजों की मौत- India TV Hindi Image Source : AP मध्य प्रदेश में कोरोना के सर्वाधिक 9720 नए केस, 51 मरीजों की मौत

भोपाल: मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमण से 51 और लोगों की मौत हो गई तथा 9,720 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई। नए रोगियों एवं इससे मरने वालों का यह एक दिन का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने बुधवार को यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘आज प्रदेश में 51 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ इस वायरस से राज्य में अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 4312 हो गई है।’’ 

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 9,720 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 3,63,352 तक पहुंच गयी। प्रदेश में किसी एक दिन का यह कोविड-19 के नए मरीजों एवं इससे मरने वालों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 13 अप्रैल को 8,998 नए मामले सामने आए थे और 13 अप्रैल को ही 40 व्यक्तियों की मौत इस महामारी से हुई थी। 

चौधरी ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में कोरोना मरीजों के लिए सरकारी एवं निजी अस्पतालों में मिलाकर कुल 36,419 बेड उपलबध हैं, जिनमें से 20,907 में मरीज है और बाकी खाली हैं। उन्होंने कहा कि हम कोरोना मरीजों के लिए जल्द ही बेड की संख्या बढ़ाकर 62,419 करने जा रहे हैं। चौधरी ने बताया, ‘‘हमने कोरोना मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था पूरी तरह से बना कर रखी है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हमें प्रदेश में 13 अप्रैल को 280 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्राप्त हुई थी, जबकि इसकी खपत 13 अप्रैल को 262 मीट्रिक टन हुई थी।’’ उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 3657 मरीज ठीक भी हुए हैं। प्रदेश में इस वक्त 49,551 मरीज उपचाराधीन हैं। 

इसी बीच, मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के 1611 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 1497, ग्वालियर में 700, जबलपुर में 602 एवं उज्जैन में 249 नये मामले आये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 3,63,352 संक्रमितों में से अब तक 3,05,832 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं।