A
Hindi News मध्य-प्रदेश मध्य प्रदेश में Coronavirus के 229 नए केस, कुल आंकड़ा 5465 तक पहुंचा

मध्य प्रदेश में Coronavirus के 229 नए केस, कुल आंकड़ा 5465 तक पहुंचा

मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 229 नए मामले सामने आए हैं और इस तरह प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमितों का आंकड़ा 5,465 तक पहुंच गया।

मध्य प्रदेश में Coronavirus के 229 नए केस, कुल आंकड़ा 5,465 तक पहुंचा- India TV Hindi मध्य प्रदेश में Coronavirus के 229 नए केस, कुल आंकड़ा 5,465 तक पहुंचा

भोपाल: मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 229 नए मामले सामने आए हैं और इस तरह प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमितों का आंकड़ा 5,465 तक पहुंच गया। वहीं, राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से छह और व्यक्तियों की मौत हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 258 पहुंच गयी है। यह जानकारी मध्य प्रदेश के एक अधिकारी ने दी है। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में दो और जबलपुर, खंडवा, देवास एवं झाबुआ में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 103 मौत अकेले इन्दौर में हुई हैं, जबकि उज्जैन में 48, भोपाल में 39, बुरहानपुर में 11, खंडवा एवं जबलपुर में नौ-नौ, खरगोन एवं देवास में आठ-आठ, मंदसौर में पांच, होशंगाबाद एवं रायसेन में तीन-तीन, धार में दो और नीमच, ग्वालियर, सागर, छिंदवाड़ा, सीहोर, आगर मालवा, सतना, शाजापुर, देवास एवं अशोकनगर एक-एक मरीज की मौत हुई है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 72 नये मामले आये हैं, जबकि खंडवा में 21, भोपाल में 16, उज्जैन में 19, बुरहानपुर में 42, खरगोन में 15 एवं ग्वालियर में सात, भिण्ड एवं बैतूल में छह-छह और मुरैना में चार नये मरीज मिले हैं।

इसी के साथ इंदौर में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,637 हो गई है, जबकि भोपाल में 1,046, उज्जैन में 362, जबलपुर में 184, खरगोन में 114, धार में 107, रायसेन में 67, खंडवा में 186, बुरहानपुर में 194, मंदसौर में 60, देवास में 63, होशंगाबाद में 37, नीमच में 50, ग्वालियर में 72, बड़वानी में 33, मुरैना में 38, भिण्ड में 25, रतलाम में 28, झाबुआ में 11 और बैतूल में नौ हो गई है।

अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश के राजगढ़ एवं सिंगरौली जिलों में पहली बार आज एक-एक कोरोना वायरस संक्रमित पाये जाने के बाद प्रदेश के कुल 52 में से 47 जिलों के लोग अब तक कोविड-19 के लिए संक्रमित पाये गये हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में संपूर्ण राज्य में कुल सक्रिय निषिद्ध क्षेत्र 714 हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2,577 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं और इनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। प्रदेश में अब तक कुल 2,630 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। प्रदेश में अब तक कुल 1,16,473 लोगों की कोविड-19 की जांच की जा चुकी है।