A
Hindi News मध्य-प्रदेश मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 2310 नए मामले, 26 और लोगों की मौत

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 2310 नए मामले, 26 और लोगों की मौत

मध्यप्रदेश में रविवार (27 सितंबर) को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,310 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की संख्या 1,22,209 तक पहुंच गयी।

Madhya pradesh coronavirus latest update news- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Madhya pradesh coronavirus latest update news

भोपाल। मध्यप्रदेश में रविवार (27 सितंबर) को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,310 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की संख्या 1,22,209 तक पहुंच गयी है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 26 और कोरोना मरीजों की मौत हुई है, जिससे इस महामारी से मरने वालों की संख्या 2,207 हो गयी है।

कोरोना वायरस से सबसे अधिक 545 मौत इंदौर में हुई

मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, 'पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में सात, भोपाल में चार, जबलपुर एवं होशंगाबाद में तीन-तीन, ग्वालियर में दो और सागर, शहडोल, देवास, राजगढ़, बालाघाट, शाजापुर एवं मंडला में एक-एक मरीज की मौत हुई है।' उन्होंने बताया, 'राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 545 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 379, उज्जैन में 92, सागर में 96, जबलपुर में 141 एवं ग्वालियर में 120 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौत अन्य जिलों में हुई हैं।'

कोविड-19 के सबसे अधिक 478 नये मामले इंदौर में आये

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 478 नये मामले इंदौर जिले में आये हैं, जबकि भोपाल में 262, ग्वालियर में 112, जबलपुर में 228 एवं नरसिंहपुर में 95 नये मामले आये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,22,209 संक्रमितों में से अब तक 97,571 स्वस्थ होकर घर चले गये हैं जबकि 22,431 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि रविवार को 2,081 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।