A
Hindi News मध्य-प्रदेश विमान हादसों के फेक वीडियो बनाकर वायरल करता था युवक, पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक, देखें Video

विमान हादसों के फेक वीडियो बनाकर वायरल करता था युवक, पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक, देखें Video

मध्य प्रदेश के जबलपुर में विमान हादसों के फेक वीडियो वायरल करने वाले के खिलाफ पुलिस ने एक्शन लिया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

jabalpur fake flight accident video- India TV Hindi Image Source : REPORTER विमान हादसे के फेक वीडियो बनाने वाले पर कार्रवाई।

मध्य प्रदेश के जबलपुर में पुलिस ने एक ऐसे युवक पर कार्रवाई की है जो कि विमान हादसों के फेक वीडियो बनाकर वायरल करता था। ऐसे कृत्य करने वाले युवक को अब पुलिस ने सलाखों के पीछे पंहुचा दिया है। पुलिस की कार्रवाई के बाद आरोपी युवक हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए दिखाई दिया है। जानकारी के मुताबिक, युवक कम समय में पैसे कमाने की कोशिश में इस कृत्य को अंजाम दे रहा था।

AI से वीडियो बना रहा था आरोपी

पुलिस ने विमान हादसों के फेक वीडियो बनाकर वायरल करने वाले आरोपी युवक को डुमना चौकी पुलिस ने नरसिंहपुर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान विक्रमपुर सुआतला नरसिंहपुर के निवासी 18 वर्षीय अभी पटेल के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, युवक लाइक व्यू और कम समय में पैसे कमाने के चक्कर में एआई का सहारा लेकर हादसों के वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहा था।

पटरियों और खेत में दिखाए जा रहे थे विमान

जानकारी के मुताबिक, ऐसे एआई जेनरेटेड फेक वीडियो ज्यादा से ज्यादा लोगों के देखने और दहशत पैदा करने के मकसद से तैयार किए जा रहे हैं। वीडियो में कभी विमान को रेल की पटरियों के बीच तो कभी खेत में इमरजेंसी लैंडिंग के दृश्य दिखाए जा रहे थे। इसके साथ ही एआई जेनरेटेड वीडियो में विमान के आसपास लोगों की भीड़ भी जुड़ने की खबर फैलाई जा रही है। खेत में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की खबर फैलने के बाद चार थानों की पुलिस ने पूरी रात सर्चिंग ऑपरेशन चलाया था। जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने पुलिस में इस बारे में शिकायत की थी।

युवक ने कान पकड़कर माफी मांगी

पकड़े जाने के बाद आरोपी युवक ने कान पकड़कर माफी मांगते हुए दोबारा वीडियो न बनाने की बात कही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 170 BNS के तहत मामला दर्ज किया है। खमरिया पुलिस अन्य वीडियो बनाने वालों की भी चिह्नित कर रही है। पुलिस ने लोगों से फेक वीडियो बनाकर लोगों को गुमराह करने वालों की सूचना तत्काल  देने की अपील भी की है। (रिपोर्ट: देवजीत देव)

ये भी पढ़ें- जबलपुर: बिन नंबर प्लेट की कार ने खाना खा रहे 13 मजदूरों को रौंदा, 2 की मौत, 11 घायल, एक की हालत गंभीर