A
Hindi News मध्य-प्रदेश मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 535 नए मामले सामने आए, 36 और लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 535 नए मामले सामने आए, 36 और लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से प्रदेश में 36 और व्यक्तियों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8,405 हो गयी है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी के 535 नए मामले सामने आए।

Madhya Pradesh reports 535 new Covid cases, 36 deaths- India TV Hindi Image Source : PTI मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से प्रदेश में 36 और व्यक्तियों की मौत हुई है।

भोपाल: मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से प्रदेश में 36 और व्यक्तियों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8,405 हो गयी है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी के 535 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,86,302 तक पहुंच गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि प्रदेश के 52 जिलों में से छह जिलों- कटनी, सिंगरौली, छतरपुर, टीकमगढ़, अलीराजपुर एवं भिण्ड में पिछले 24 घंटों में एक भी नया कोरोना संक्रमित व्यक्ति नहीं पाया गया। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 179 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 124 एवं जबलपुर में 46 नये मामले आये। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 7,86,302 संक्रमितों में से अब तक 7,69,914 मरीज स्वस्थ हो गये हैं और 7,983 मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को कोविड-19 के 1,376 रोगी स्वस्थ हुए हैं।

वहीं राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यों को 21 जून से नि:शुल्क कोविड-19 रोधी टीके मुहैया कराने की घोषणा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। चौहान ने मंत्रालय में मंत्रिमंडल की बैठक के पहले मंत्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस निर्णय से देश में टीकाकरण अभियान में एकरूपता और गति आएगी। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के निर्णय के अनुसार 18 से 44 वर्ष आयु समूह का केन्द्र सरकार की ओर से नि:शुल्क टीकाकरण होगा। साथ ही सम्पूर्ण टीकाकरण अभियान का संचालन भारत सरकार द्वारा किया जाएगा। राज्यों को उनकी जनसंख्या और आवश्यकता के अनुपात में उपलब्धता के आधार पर टीके मिलते रहेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे टीकाकरण का अभियान व्यवस्थित रूप से चलेगा और कार्य में गति भी आएगी।

ये भी पढ़ें