A
Hindi News मध्य-प्रदेश जिगरी दोस्त की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए दी ऐसी विदाई, देखते रह गए लोग; भावुक कर देने वाला VIDEO वायरल

जिगरी दोस्त की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए दी ऐसी विदाई, देखते रह गए लोग; भावुक कर देने वाला VIDEO वायरल

सोहनलाल जैन की ओर से लिखा गया पत्र सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर शेयर किया जा रहा है। लोग इस घटना को दोस्ती की अनूठी मिसाल के रूप में पेश कर रहे हैं।

गाजे-बाजे के साथ नाचते...- India TV Hindi Image Source : REPORTER INPUT गाजे-बाजे के साथ नाचते हुए दोस्त को विदा किया गया।

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में एक शख्स ने अपने 71 वर्षीय जिगरी दोस्त की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए उसकी शव यात्रा में नम आंखों के बीच गाजे-बाजे के साथ नाचते हुए उसे विदा किया। चश्मदीदों ने यह जानकारी दी। भावुक करने वाली यह घटना मंदसौर के जवासिया गांव की है, जहां अंबालाल प्रजापति ने गम के माहौल में अपने जिगरी दोस्त सोहनलाल जैन को नाचते हुए अंतिम विदाई दी।

सोहनलाल का लिखा पत्र सोशल मीडिया पर वायरल

घटना का वीडियो और सोहनलाल की ओर से लिखा गया पत्र सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर शेयर किया जा रहा है। लोग इस घटना को दोस्ती की अनूठी मिसाल के रूप में पेश कर रहे हैं। 51 वर्षीय अंबालाल प्रजापति ने कहा कि सोहनलाल 2 साल पहले कैंसर की चपेट में आ गए थे और उन्होंने रतलाम, मंदसौर से लेकर अहमदाबाद तक में इलाज करवाया, लेकिन वह जिंदगी की जंग हार गए। उन्होंने बताया कि वह और सोहनलाल एक-दूसरे के सबसे अच्छे दोस्त थे और गांव की प्रभात फेरी में साथ-साथ शामिल होते हुए उनका रिश्ता और भी मजबूत हो गया। 

Image Source : reporter inputसोहनलाल ने अंबालाल प्रजापति को यह पत्र लिखा था।

अंतिम समय तक निभाई दोस्ती

प्रजापति ने कहा, “सोहनलाल मुझसे अक्सर कहा करते थे कि मैं मर जाऊं, तो रोना-धोना मत। मेरी अंतिम यात्रा में डांस करना। मैंने अपने मित्र की इच्छा के अनुसार उसकी अंतिम यात्रा में डांस किया।” उन्होंने भावुक लहजे में कहा, “दोस्ती निभानी थी और मैंने उसे अंतिम समय तक निभाई।” सोशल मीडिया मंच X पर एक यूजर ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “दोस्ती की मिसाल। अंतिम यात्रा में नाचा दोस्त, निभाया सोहनलाल से किया आखिरी वादा!” 

देखें वीडियो-

(रिपोर्ट- अशोक परमार)

यह भी पढ़ें-