A
Hindi News मध्य-प्रदेश MP Assembly Election: भाजपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, इन 40 नेताओं को मिली जिम्मेदारी

MP Assembly Election: भाजपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, इन 40 नेताओं को मिली जिम्मेदारी

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट को जारी किया है। इस लिस्ट में नरेंद्र मोदी, योगी आदित्यनाथ और सीएम हिमंता बिस्वा सरमा समेत कई नेताओं को शामिल किया गया है।

Mp election BJP releases list of star campaigners for Madhya Pradesh elections- India TV Hindi Image Source : PTI भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट

MP Election BJP Star Campaigners: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट को जारी कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, योगी आदित्यनाथ, अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत भाजपा के 40 दिग्गज नेता मध्य प्रदेश में भाजपा की जीत को सुनिश्चित करने के लिए चुनावा प्रचार करेंगे। इस लिस्ट में फायर ब्रांड नेता उमा भारती का नाम शामिल नहीं है। इस लिस्ट में नरेंद्र मोदी, जगत प्रकाश नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, शिव प्रकाश, शिवराज सिंह चौहान, सत्यनारायण जटिया, विष्णु दत्त शर्मा, योगी आदित्यनाथ, अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल का नाम शामिल है। 

भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट

साथ ही नरेंद्र सिंह तोमर, स्मृति ईरानी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, भूपेंद्र यादव, अश्विनी वैष्णव, वीरेंद्र कुमार खटीक, अनुराग ठाकुर, देवेंद्र फडणवीस, हिमंता बिस्वा सरमा, कैलाश विजयवर्गीय, केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक, फग्गनन सिंह कुलस्ते, प्रहलाद पटेल, एसपी सिंह बघेली, कृष्णपाल गुर्जर, मनोज तिवारी, जयभान सिंह पवैया, हितानंद, नरोत्तम मिश्रा, गोपाल भार्गव, राजेंद्र शुक्ला, लाल सिंह आर्य, कविता पाटीदार, उमाशंकर गुप्ता, गणेश सिंह, गौरी शंकर बिसेन, रामलाल रौतेल को भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में रखा गया है। 

एमपी में किसकी होगी जीत

बता दें कि मध्य प्रदेश में कुल 230 विधानसभा सीटें हैं। यहां कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर है। सभी पार्टियां अपनी जीत को सुनिश्चित करने में जुटी हुई है। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को वोटिंग की जाएगी। वहीं 3 दिसंबर को वोटों की गणना की जाएगी। इंडिया टीवी सीएनएक्स पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश में भाजपा 115 (+6), कांग्रेस 110 (-4) और अन्य 5 (-2) सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है। वहीं जनता के ओपिनियन के मुताबिक 44 फीसदी लोग शिवराज सिंह चौहान को, कमलनाथ को 39 फीसदी जनता मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है।