A
Hindi News मध्य-प्रदेश मध्य प्रदेश में सामने आए Coronavirus के 635 नए मामले, संक्रमण से सात और लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में सामने आए Coronavirus के 635 नए मामले, संक्रमण से सात और लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण से सात और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 2,965 हो गयी है। वहीं, राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी के 635 नए मामले सामने आए।

MP records 635 more COVID-19 cases, 868 recoveries; 7 die- India TV Hindi Image Source : PTI MP records 635 more COVID-19 cases, 868 recoveries; 7 die

भोपाल: मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण से सात और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 2,965 हो गयी है। वहीं, राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी के 635 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 1,72,717 तक पहुंच गयी। मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्वालियर व राजगढ़ में दो-दो और भोपाल, जबलपुर, खरगोन,में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’

उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 682 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 482, उज्जैन में 97, सागर में 124, जबलपुर में 204 एवं ग्वालियर में 164 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 188 नये मामले भोपाल जिले में आये हैं, जबकि इंदौर में 76, जबलपुर में 30 एवं ग्वालियर में 30 नये मामले आये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,72,717 संक्रमितों में से अब तक 1,61,454 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 8,298 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि सोमवार को 868 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।