A
Hindi News मध्य-प्रदेश मध्य प्रदेश में सामने आए Coronavirus के 853 नए मामले, संक्रमण से 10 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में सामने आए Coronavirus के 853 नए मामले, संक्रमण से 10 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 10 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,582 हो गयी है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी के 853 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,40,081 तक पहुंच गयी। 

MP reports 853 new COVID-19 cases, 1,122 recoveries; 10 die- India TV Hindi Image Source : PTI मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से 10 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,582 हो गयी है।

भोपाल: मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 10 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,582 हो गयी है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी के 853 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,40,081 तक पहुंच गयी। मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में चार, भोपाल एवं ग्वालियर में दो और जबलपुर एवं रायसेन में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’ 

उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 867 मौत इंदौर में हुई है, जबकि भोपाल में 573, उज्जैन में 101, सागर में 147, जबलपुर में 240 एवं ग्वालियर में 199 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’ 

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 258 नये मामले इंदौर जिले में आये, जबकि भोपाल में 125 नये मामले आये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 2,40,081 संक्रमितों में से अब तक 2,26,904 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 9,595 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को 1,122 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।

इस बीच एक खबर यह भी आ रही है कि यहां एक व्यक्ति बार-बार कोरोना वायरस संक्रमित हो रहा है। मध्य प्रदेश पुलिस का कॉन्स्टेबल पिछले 6 महीने में तीसरी बार पॉजिटिव मिला है। डॉक्टरों के लिए भी यह मामला आश्चर्य का विषय बन गया है। 

पुलिस आरक्षक के फेफड़े सिकुड़ गए हैं और उन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। उल्लेखनीय है कि यह वही मेडिकल है जहां से रासुका का कोरोना वायरस संक्रमित आरोपी फरार हो गया था और उसके बाद कई मरीजों ने खिड़की से कूदने की कोशिश की।