A
Hindi News मध्य-प्रदेश मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री कोरोना पॉजिटिव, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई वरिष्ठ नेताओं से की थी मुलाकात

मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री कोरोना पॉजिटिव, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई वरिष्ठ नेताओं से की थी मुलाकात

मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर मंगलवार रात को दी है। 

Shivraj minister Mohan Yadav tests corona positive- India TV Hindi Image Source : FILE Shivraj minister Mohan Yadav tests corona positive

भोपाल: मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर मंगलवार रात को दी है। यादव ने ट्वीट किया, ‘‘मेरा कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। अतः मैं अरविंदो हॉस्पिटल आ गया हूं। वैसे बाबा श्री महाकाल की कृपा से स्वस्थ हूं।’’

मोहन यादव 17 अगस्त को उज्जैन में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ मंच पर थे। मोहन यादव ने उज्जैन में ज्योतिरादित्य सिंधिया को स्मृति चिह्न भी भेंट किया था। इसके साथ ही उन्होंने 3 दिनों में बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं से भी इंदौर में मुलाकात की है। इसके बाद दूसरे बड़े नेताओं पर भी कोरोना का खतरा बढ़ गया है।

वहीं 15 अगस्त को उन्होंने इंदौर में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से भी मुलाकात की है। मोहन यादव ने दोनों नेताओं से घर जाकर मुलाकात की थी। इस दौरान सुमित्रा महाजन फेस सील्ड लगाई हुई थीं, जबकि कैलाश विजयवर्गीय बिना मास्क के थे।

इससे पहले, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा उनके मंत्रिपरिषद के चार अन्य मंत्री सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रामखेलावन पटेल, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।