A
Hindi News मध्य-प्रदेश मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे प्लाज्मा दान

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे प्लाज्मा दान

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से लोगों की जान बचाने के लिए वह प्लाज्मा दान करेंगे। उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस पर जीत से कम कुछ नहीं चाहिए। 

shivraj singh chouhan to donate plasma । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे प्लाज्मा- India TV Hindi Image Source : PTI मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे प्लाज्मा दान

भोपाल. कोरोना वायरस को हरा चुके मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा कि वह इस महामारी से लोगों की जान बचाने के लिए प्लाज्मा दान करेंगे। मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग की विज्ञप्ति के अनुसार चौहान ने बृहस्पतिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान चौहान ने कहा कि वह भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये थे और उपचार के बाद अब स्वस्थ हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से लोगों की जान बचाने के लिए वह प्लाज्मा दान करेंगे। उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस पर जीत से कम कुछ नहीं चाहिए। प्रदेश में कोरोना वायरस की मृत्यु दर को न्यूनतम करने के लिए प्रशासन, चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टॉफ और जनसामान्य को साथ मिलकर काम करना होगा।

चौहान ने कहा कि संक्रमित व्यक्तियों की जल्द पहचान तथा उन्हें तत्काल चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना ही बचाव का सर्वश्रेष्ठ उपाय है। इसके लिए प्रदेश में जांच की क्षमता बढ़ानी होगी। उन्होंने प्रदेश में प्रतिदिन 20,000 जांच की क्षमता विकसित करने के निर्देश दिए।

चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से समीक्षा के दौरान संभागवार मृत्यु दर, उसके कारणों तथा बचाव की प्रभावी रणनीति पर विस्तार से विचार-विमर्श किया। उन्होंने जागरूकता अभियान को विस्तार देने, घर पर पृथक-वास को प्रोत्साहित करने और प्लाज्मा थैरेपी को बढ़ावा देने की आवश्यकता बतायी।