A
Hindi News मध्य-प्रदेश जब बादलों के बीच फंस गया शिवराज सिंह चौहान का हेलिकॉप्टर

जब बादलों के बीच फंस गया शिवराज सिंह चौहान का हेलिकॉप्टर

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जब बाढ़ प्रभावित का हवाई जायजा लेने निकले थे, तब उनका हेलिकॉप्टर बादलों में फंस गया। हर तरफ बादल ही बादल थे।

Shivraj Singh Chouhan- India TV Hindi Image Source : PTI Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan

भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जब बाढ़ प्रभावित का हवाई जायजा लेने निकले थे, तब उनका हेलिकॉप्टर बादलों में फंस गया। हर तरफ बादल ही बादल थे। यह खुलासा खुद मुख्यमंत्री चौहान ने किया। चौहान ने बताया है कि शनिवार को वह बाढ़ के हालात का जायजा लेने हेलिकॉप्टर से निकले थे। जब उनका हेलिकॉप्टर प्रभावित क्षेत्रों से होकर गुजर रहा था, तभी बादल काफी नीचे होने के कारण हेलिकॉप्टर इन बादलों के बीच फंस गया था। पायलटों ने सूझबूझ का परिचय दिया और सुरक्षित निकाला।

उन्होंने दोनों पायलटों को भी धन्यवाद दिया है और कहा कि पायलटों ने उस समय सूझबूझ का परिचय दिया था। पायलटों से उन्होंने कहा कि "जब कभी ऐसी स्थिति हुआ करे तो बता दिया करें।"

मुख्यमंत्री ने बताया, "बादलों का एक ऐसा समूह होता है, जिसमें करंट होती है और वह हेलिकॉप्टर को अपनी तरफ खींचते हैं। इससे विमान की पंखियां भी टूट सकती हैं और बड़ा नुकसान हो सकता है।"