A
Hindi News मध्य-प्रदेश मंत्री नरोत्तम मिश्रा की चेतावनी के बाद 'सारेगामा' का फैसला, Sunny Leone वाले 'मधुबन' गीत के बदले जाएंगे लिरिक्स

मंत्री नरोत्तम मिश्रा की चेतावनी के बाद 'सारेगामा' का फैसला, Sunny Leone वाले 'मधुबन' गीत के बदले जाएंगे लिरिक्स

गृहमंत्री मिश्रा ने रविवार को कहा था कि सनी लियोनी और साकिब तोशी 3 दिन में माफी मांगें नहीं तो कानूनी कार्रवाई होगी। एफआईआर दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा था कि हिंदू देवी-देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

<p>हटाया जाएगा 'मधुबन...- India TV Hindi Image Source : YT/SAREGAMA MUSIC हटाया जाएगा 'मधुबन में राधिका' के बोल

Highlights

  • मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एफआईआर करने की कही है बात
  • विवाद के बाद कंपनी का फैसला
  • 'मधुबन में राधिका नाचे' सॉंग पर मचा बवाल

भोपाल: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी के गाने ‘मधुबन में राधिका नाचे' पर विवाद बढ़ने के बाद अब म्यूजिक कंपनी सारेगामा ने कहा है कि वो इस गाने के बोल को बदलेगी। दरअसल, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सनी लियोनी को चेतावनी देते हुए माफी मांगने को कहा था।

गृहमंत्री मिश्रा ने रविवार को कहा था कि सनी लियोनी और साकिब तोशी 3 दिन में माफी मांगें नहीं तो कानूनी कार्रवाई होगी। एफआईआर दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा था कि हिंदू देवी-देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

दरअसल, एक वीडियो एल्बम में एक्ट्रेस सनी लियोन के गाने "मधुबन में राधिका नाचे" पर मध्यप्रदेश में विवाद खड़ा हो गया है। इस गाने में राधिका का नाम आने के चलते पूरा विवाद खड़ा हुआ है। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सनी लियोनी और साकेत तोशी को चेतावनी देते हुए कहा कि 3 दिन के अंदर अगर गाना नहीं हटाया तो विधि विशेषज्ञों से राय लेने के बाद दोनों पर एफआईआर दर्ज की जाएगा।

अब मंत्री नरोत्तम मिश्रा की चेतावनी के बाद एलबम बनाने वाली कम्पनी 'सारेगामा' ने कहा है कि वो इस गाने के बोल को बदलेगी। कंपनी ने कहा है, "हाल में आई प्रतिक्रिया के बाद गाने के लिरिक्स और गाने के नाम मधुबन को बदलेंगे। कंपनी ने कहा है कि नया गाना अगले तीन दिनों में सभी प्लेटफॉर्म पर पुराने गाने की जगह ले लेगा।"