A
Hindi News महाराष्ट्र मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,200 नए मामले, 48 और मरीजों की मौत

मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,200 नए मामले, 48 और मरीजों की मौत

मुंबई में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,200 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,27,571 हो गई। निकाय संस्था ने कहा कि शहर में अभी कोविड-19 के 19,332 मरीज उपचाराधीन हैं।

1,200 new coronavirus cases in Mumbai, 48 deaths- India TV Hindi Image Source : AP 1,200 new coronavirus cases in Mumbai, 48 deaths

मुंबई: मुंबई में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,200 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,27,571 हो गई। निकाय संस्था ने कहा कि शहर में अभी कोविड-19 के 19,332 मरीज उपचाराधीन हैं। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने कहा कि देश की आर्थिक राजधानी में इस महामारी से 48 और मौतें हो गईं जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 6,988 हो गई। अब तक शहर में कोविड-19 के 1,00,954 मरीज ठीक हो चुके हैं।

वहीं पूरे राज्य की अगर बात करे तो महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11,813 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,60,126 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने कहा कि कोविड-19 से 413 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 19,063 हो गई।

विभाग की ओर से जारी वक्तव्य के अनुसार बृहस्पतिवार को 9,115 मरीज ठीक हो गए। वर्तमान में राज्य में 1,49,798 मरीज उपचाराधीन हैं। विभाग ने कहा कि अब तक महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3,90,948 मरीज ठीक हो चुके हैं और 29,76,090 लोगों की जांच की जा चुकी है।