A
Hindi News महाराष्ट्र भीषण सड़क हादसा: पुणे में कार डिवाइडर तोड़कर बस से टकराई, एक की मौत, 25 घायल

भीषण सड़क हादसा: पुणे में कार डिवाइडर तोड़कर बस से टकराई, एक की मौत, 25 घायल

सड़क दुर्घटना का जो वीडियो सामने आया है, इसमें एक बस सड़क पर आती हुई नजर आ रही है। इतने में सामने से आ रही कार उसे आगे से टक्कर मार देती है। इसके बाद बस खिलौने की तरह सड़क पर पलटकर सीधे होटल में घुस जाती है।

<p>car hits bus in Pune</p>- India TV Hindi Image Source : TWITTER car hits bus in Pune

पुणे: महाराष्ट्र में पुणे-अहमदनगर राजमार्ग पर एक कार और बस की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 25 घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, यह हादसा रविवार देर रात शिकरापुर के पास हुआ, जब एक निजी बस अहमदनगर जा रही थी। शिकरापुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि कार चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके परिणामस्वरूप कार सड़क के डिवाइडर को पार कर राजमार्ग पर विपरीत लेन में आ गई।

पुलिस अधिकारी ने बताया, "तेज रफ्तार कार की चपेट में आने के बाद बस सड़क से फिसल कर राजमार्ग के किनारे एक रेस्तरां के खुले स्थान में खड़ी कुछ कारों से जा टकराई।" इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई, जबकि 25 बस यात्रियों को चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

दुर्घटना का जो वीडियो सामने आया है, इसमें एक बस सड़क पर आती हुई नजर आ रही है। इतने में सामने से आ रही कार उसे आगे से टक्कर मार देती है। इसके बाद बस खिलौने की तरह सड़क पर पलटकर सीधे होटल में घुस जाती है। बस के पलटते ही होटल के बाहर भगदड़ मच जाती है।

पुलिस अधिकारी ने बताया, "हमने भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।"