A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे मे 131 पुलिसवाले कोरोना पॉजिटिव पाए गए और 2 पुलिसकर्मियों की मौत हुई

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे मे 131 पुलिसवाले कोरोना पॉजिटिव पाए गए और 2 पुलिसकर्मियों की मौत हुई

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे मे 131 पुलिसवाले कोरोना पॉजिटिव पाए गए और 2 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में अब कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों की संख्या 2095 तक पहुंच गई है।

131 policemen found coronavirus positive in last 24 hours in Maharashtra- India TV Hindi Image Source : PTI/FILE 131 policemen found coronavirus positive in last 24 hours in Maharashtra

मुंबई: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे मे 131 पुलिसवाले कोरोना पॉजिटिव पाए गए और 2 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में अब कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों की संख्या 2095 तक पहुंच गई है। इसमें कुल 236 पुलिस अधिकारी और 1,859पुलिस कर्मचारी शामिल है। राज्य में कोरोना से अब तक 22 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 897 पुलिसकर्मी कोरोना को मात देकर घर लौट गए। महाराष्ट्र पुलिस ने इसकी जानकारी दी। 

महाराष्ट्र में बुधवार को अब तक सबसे ज्यादा 105 और लोगों की मौत हुई थी। इसके साथ ही कोरोना वायरस की वजह से राज्य में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1897 हो गई है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य में 2190 और लोगों के संक्रमित होने के बाद कुल मामलों की संख्या 56,948 हो गई। अधिकारी ने बताया कि यह पहली बार है जब महाराष्ट्र में कोविड-19 से 100 से अधिक मौत के मामले सामने आए हों। अधिकारी ने बताया कि संक्रमण को मात देने के बाद 964 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। 

अब तक 17,918 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही 37,125 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं, महाराष्ट्र के कुल 56,948 मरीज में से अकेले मुंबई में 34,018 मामले हैं जबकि मुंबई में बुधवार को 32 और लोगों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,097 तक पहुंच गया। बृह्नमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने एक बयान में कहा कि महानगर जल्द ही एक राष्ट्रीय सर्वेक्षण का हिस्सा होगा, जिसका मकसद कोविड-19 संक्रमण के लिए सामाजिक-जनसांख्यिकीय जोखिम कारकों को निर्धारित करने के साथ ही इसके भौगोलिक प्रसार को समझने में सहायता करना है। 

इसके अलावा, एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पुणे जिले में बुधवार को संक्रमण के 163 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 6,643 तक पहुंच गई जबकि इस घातक वायरस से नौ मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 298 तक जा पहुंचा। जिले में नए 163 मामले में से 105 मामले अकेले पुणे शहर में दर्ज किए गए। इस बीच, पुणे अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बुधवार को 14 उड़ान के जरिए 663 यात्री पहुंचे। एक अधिकारी ने बताया कि हवाई अड्डे से 13 विमानों के जरिए 1,364 यात्रियों ने उड़ान भरी। इस तरह पुणे हवाईअड्डा प्रशासन ने कुल 27 उड़ानों का परिचालन किया।