A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्ट्र में 7 अक्टूबर से खुलेंगे धार्मिक स्थल, कोविड प्रोटोकॉल समेत इन बातों का रखना होगा ध्यान

महाराष्ट्र में 7 अक्टूबर से खुलेंगे धार्मिक स्थल, कोविड प्रोटोकॉल समेत इन बातों का रखना होगा ध्यान

महाराष्ट्र सरकार ने धार्मिक स्थलों को खोलने का निर्णय लिया है। कोविड दिशानिर्देशों के साथ 7 अक्टूबर से राज्य में धार्मिक स्थलों को खोला जाएगा। महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने शनिवार को ये जानकारी दी है।

महाराष्ट्र में 7 अक्टूबर से खुलेंगे धार्मिक स्थल, कोविड प्रोटोकॉल समेत इन बातों का रखना होगा ध्यान- India TV Hindi Image Source : PTI/REPRESENTATIONAL IMAGE महाराष्ट्र में 7 अक्टूबर से खुलेंगे धार्मिक स्थल, कोविड प्रोटोकॉल समेत इन बातों का रखना होगा ध्यान

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने धार्मिक स्थलों को खोलने का निर्णय लिया है। कोविड दिशानिर्देशों के साथ 7 अक्टूबर से राज्य में धार्मिक स्थलों को खोला जाएगा। महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने शनिवार को ये जानकारी दी है। महाराष्ट्र सरकार ने घोषणा की कि राज्य में सभी धार्मिक स्थल सात अक्टूबर से कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन के साथ खुलेंगे। महामारी की दूसरी लहर के समाप्त होने के संकेत के बीच यह कदम उठाया गया है।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने यह घोषणा करते हुए लोगों से अपील की कि सुरक्षा में कोताही नहीं करें और महामारी के संभावित तीसरी लहर को देखते हुए कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार अपनाएं। उन्होंने कहा, ‘‘राज्य में सभी धार्मिक स्थल सात अक्टूबर से खुलेंगे। महाराष्ट्र सरकार ने तीसरी लहर की तैयारी की है लेकिन एहतियात बरतते हुए राज्य सरकार विभिन्न गतिविधियों में छूट दे रही है।’’ 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं लेकिन कोरोना वायरस का खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘कोविड-19 के रोजाना मामलों में भले ही कमी आ रही है लेकिन हर किसी को सावधानी बरतनी चाहिए और कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए।’’ ठाकरे ने कहा, ‘‘धार्मिक स्थल खुलने जा रहे हैं, लोगों को मास्क लगाने और हैंड सेनेटाइजर का इस्तेमाल करना चाहिए। इस तरह के उपायों को सुनिश्चित करने के लिए धर्मस्थलों का प्रबंधन जिम्मेदार होगा।’’