"बाप तो बाप होता है", BMC चुनाव नतीजे के बाद मातोश्री के बाहर उद्धव गुट ने लगाया पोस्टर
मातोश्री के बाहर ठाकरे गुट की शिवसेना ने "बाप तो बाप होता है" का पोस्टर लगाया है। बीएमसी चुनाव के नतीजे आने के बाद मातोश्री के बाहर ये पोस्टर लगाया गया है।

मुंबई में मातोश्री के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है। उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना की ओर से लगाए गए इस सियासी पोस्टर को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। इस पोस्टर पर बड़े अक्षरों में लिखा है, "बाप तो बाप होता है।"
बीएमसी में उद्धव गुट के पार्षद?
दरअसल, हाल ही में हुए बीएमसी चुनावों में भले ही ठाकरे की शिवसेना बहुमत के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई हो, लेकिन पार्टी से 65 पार्षद चुने गए हैं। इसके कुछ दिनों बाद यह पोस्टर लगाया गया है, जिसका सियासी मतलब यही लगाया जा रहा है कि पार्टी का जनाधार अभी खत्म नहीं हुआ है। इसी जीत को लेकर मातोश्री के बाहर शिवसेना शाखा प्रमुख सुनील यादव की ओर से यह पोस्टर लगाया गया है। पोस्टर पर लिखा गया है, "भले ही सिंबल चुरा लिया गया, पार्टी टूट गई, विधायक, सांसद, पार्षद टूट गए, 65 पार्षद जीरो से पीक तक चुने गए, यह मराठी लोगों के विश्वास की वजह से है।
महाराष्ट्र निकाय चुनाव के नतीजे
बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र के 29 नगर निगम में हुए चुनावों के नतीजे घोषित हुए, जिनमें बीजेपी ने स्पष्ट जीत हासिल की है और राज्य की शहरी राजनीति में अपना दबदबा स्थापित किया है। बीजेपी ने कुल 2,869 में से लगभग 1,425 सीटें जीतकर सबसे अधिक वार्डों पर जीत दर्ज की और 29 नगर निगमों में से अधिकांश में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी, जिससे वह अकेली प्रमुख शक्ति बनी। इसके अलावा, शिवसेना (शिंदे गुट) ने लगभग 399 सीटें जीतीं और बीजेपी के साथ महायुति गठबंधन को मजबूत बनाया।
विपक्षी दलों में कांग्रेस ने लगभग 324 सीटें जीतीं, जबकि राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (NCP) ने करीब 167 सीटें और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना-UBT ने लगभग 153 सीटों पर कब्जा किया।
वहीं, बीएमसी (बृहन्मुंबई महानगरपालिका) में बीजेपी ने अकेले 89 सीटें हासिल कीं, जबकि शिंदे शिवसेना ने 29 सीटें और शिवसेना-UBT ने 65 सीटें जीतीं, जिससे भाजपा-शिंदे गठबंधन को बहुमत (114 से अधिक) मिला है। अन्य पार्टियों में MNS, AIMIM, समाजवादी पार्टी और कुछ निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी कुछ सीटें जीती हैं।
ये भी पढ़ें-
संभल हिंसा के मास्टरमाइंड पर प्रशासन का शिकंजा, आज शारिक साठा का घर होगा कुर्क
दिनदहाड़े हुई नकली लूट का खुलासा, जेवरात बेचकर प्लॉट खरीदने के लिए महिला ने रची थी फर्जी कहानी