Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. दिनदहाड़े हुई नकली लूट का खुलासा, जेवरात बेचकर प्लॉट खरीदने के लिए महिला ने रची थी फर्जी कहानी

दिनदहाड़े हुई नकली लूट का खुलासा, जेवरात बेचकर प्लॉट खरीदने के लिए महिला ने रची थी फर्जी कहानी

झुंझुनूं के मुकुंदगढ़ थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े चाकू की नोक पर लूट की वारदात का पुलिस ने 24 घंटे में पर्दाफाश कर दिया। जांच में सामने आया कि लूट की कहानी पूरी तरह मनगढ़ंत थी।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jan 21, 2026 10:53 am IST, Updated : Jan 21, 2026 10:53 am IST
फर्जी लूट की कहानी का खुलासा- India TV Hindi
Image Source : REPORTER फर्जी लूट की कहानी का खुलासा

राजस्थान के झुंझुनूं जिले के मुकुंदगढ़ थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े चाकू की नोक पर लूट की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने महज 24 घंटे में पर्दाफाश कर दिया। जांच में सामने आया कि लूट की कहानी पूरी तरह मनगढ़ंत थी और इसे खुद परिवादिया महिला ने ही रचा था। महिला ने अपने परिजनों को गुमराह करने के लिए लूट का नाटक किया था, ताकि जेवरात बेचकर अलग से प्लॉट खरीदा जा सके।

चाकू की नोक पर लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई

मुकुंदगढ़ थाना पुलिस के अनुसार, 19 जनवरी को रुकसार पत्नी वसीम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया था कि दोपहर करीब 1 बजे उसके घर तीन महिलाएं और एक पुरुष आए और आंखों में स्प्रे डालकर व चाकू की नोक पर करीब 10 लाख रुपये से अधिक के सोने-चांदी के आभूषण और 25 हजार रुपये नकद लूटकर फरार हो गए। इस दौरान वह बेसुध हो गई थी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जांच शुरू की। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, पड़ोसियों से पूछताछ की और तकनीकी अनुसंधान किया। लेकिन जांच के दौरान किसी भी बाहरी व्यक्ति की संलिप्तता के कोई पुख्ता साक्ष्य नहीं मिले।

कहां छिपा रखे थे जेवरात और नकदी?

इसी दौरान परिवादिया रुकसार के बयान बार-बार बदलते नजर आए, जिससे पुलिस का शक और गहराता गया। गहन पूछताछ करने पर आखिरकार महिला टूट गई और उसने स्वीकार किया कि लूट की पूरी कहानी झूठी थी। महिला ने बताया कि उसने अपने सभी जेवरात और नकदी घर में ही पलंग के अंदर छिपा रखे थे।

पुलिस ने महिला की निशानदेही पर सभी सोने-चांदी के आभूषण और नकदी बरामद कर ली है। पूछताछ में महिला ने कबूल किया कि वह अपने परिजनों को बिना बताए जेवरात बेचकर अलग से एक प्लॉट खरीदना चाहती थी, इसी उद्देश्य से उसने लूट की फर्जी वारदात रची। फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है और झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने को लेकर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

(रिपोर्ट- अमित शर्मा)

ये भी पढ़ें-

संभल हिंसा के मास्टरमाइंड पर प्रशासन का शिकंजा, आज शारिक साठा का घर होगा कुर्क

जामिया मिल्लिया इस्लामिया में जातिसूचक गाली-गलौज और मारपीट का मामला, प्रोफेसर पर गंभीर आरोप, FIR दर्ज

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। राजस्थान से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement