A
Hindi News महाराष्ट्र आवारा कुत्तों के खिलाफ मुहिम चला रहे हैं BJP नेता विजय गोयल, अब पुणे की सोसाइटी में पहुंचे

आवारा कुत्तों के खिलाफ मुहिम चला रहे हैं BJP नेता विजय गोयल, अब पुणे की सोसाइटी में पहुंचे

भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल दिल्ली में आवारा कुत्तों की समस्या के खिलाफ मुहिम चला रहे हैं।

Stray Dogs, Stray Dogs Pune, Stray Dogs Delhi, Stray Dogs Attack- India TV Hindi Image Source : FILE बीजेपी नेता विजय गोयल।

पुणे: दिल्ली में आवारा कुत्तों की समस्या को लेकर मुहिम चला रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के नेता विजय गोयल पुणे में इसी तरह की समस्या का सामना कर रही एक सोसाइटी पहुंचे। वडगांवशेरी इलाके में ब्रम्हा सनसिटी सोसाइटी के दौरे के दौरान मंगलवार को गोयल ने कहा कि इस समस्या पर नकेल कसने के लिए 10 सूत्री कार्यक्रम लागू किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आवारा कुत्तों की समस्या से निपटना प्रशासनिक अधिकारियों की जिम्मेदारी है। सोसाइटी के लोगों ने बताया कि इस साल फरवरी में सोसाइटी के एक लड़के पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया था।

हाई कोर्ट ने दिया था कुत्तों की रिहाई का ऑर्डर
सोसाइटी के लोगों ने लड़के पर कुत्ते के हमले के बारे में पुणे नगर निगम (PMC) से शिकायत भी की थी, जिसके बाद वह 50 से 60 आवारा कुत्तों को अपने साथ ले गई थी। हालांकि पशुओं के कल्याण के लिए काम करने वाले एक कार्यकर्ता ने इसके खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर कर दी और अदालत ने कुत्तों को छोड़ने का आदेश दे दिया था। हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगाने के लिए स्थानीय निवासियों ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। गोयल ने कहा, ‘’इस मुद्दे को हल करने के लिए 10 सूत्रीय कार्यक्रम की आवश्यकता है, जिसमें आवारा कुत्तों की 100 प्रतिशत नसबंदी, रेबीज-रोधी इंजेक्शनों का प्रबंधन, कुत्ता पालने की कुशल नीति शामिल हैं।’

‘समस्या से निपटना नगर निकाय की जिम्मेदारी’
गोयल ने कहा कि इसके साथ ही सरकार को कुत्ते के हमले का शिकार हुए पीड़ितों को मुआवजा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आवारा कुत्तों की समस्या से निपटना नगर निकाय की जिम्मेदारी है, लेकिन उनकी ओर से कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। गोयल ने बताया कि पशु कल्याण बोर्ड हाल ही में पशु जन्म नियंत्रण नियमावली लेकर आया है, इसकी वजह से भी इस मुद्दे का समाधान खोजने में बाधाएं आ रही हैं। उन्होंने कहा, ‘हमने हाल ही में संबंधित मंत्री से मुलाकात कर अनुरोध किया कि इन नियमों और दिशानिर्देशों में संशोधन किया जाए।’

दिल्ली में भी गंभीर है आवारा कुत्तों की समस्या
ब्रम्हा सनसिटी सोसाइटी के सदस्यों में से एक नागेंद्र रामपुरिया ने बताया कि आवारा कुत्तों की समस्या को लेकर गोयल द्वारा शुरू किए गए आंदोलन को देखकर वे दिल्ली में उनसे मिले थे और उन्हें अपनी पीड़ा से अवगत कराया था। दिल्ली में भी आवारा कुत्तों की समस्या ने विकराल रूप ले लिया है और आए दिन किसी न किसी जगह इनके द्वारा किए गए हमलों की खबरें आती रहती हैं।