A
Hindi News महाराष्ट्र मार्च में गिर जाएगी महाराष्ट्र सरकार? केंद्रीय मंत्री नारायण राणे का दावा

मार्च में गिर जाएगी महाराष्ट्र सरकार? केंद्रीय मंत्री नारायण राणे का दावा

केंद्रीय मंत्री और महाराष्ट्र के दिग्गज भाजपा नेता नारायण राणे ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा है कि मार्च तक महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन जाएगी

<p>केंद्रीय मंत्री...- India TV Hindi Image Source : PTI केंद्रीय मंत्री नारायण राणे

Highlights

  • नारायण राणे का दावा: मार्च तक महाराष्ट्र में होगी भाजपा की सरकार
  • नारायण राणे ने जयपुर में दिया बयान
  • महाराष्ट्र में फिलहाल कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना की सरकार है

जयपुर। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने दावा किया है कि महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन जल्द होगा, उन्होंने दावा किया है कि मार्च तक महाराष्ट्र में नई सरकार होगी और सरकार बनाने तथा गिराने के लिए कई चीजें सीक्रेट रखी जाती हैं। नारायण राणे ने जयपुर में यह बयान दिया है। महाराष्ट्र में फिलहाल कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के गठबंधन की सरकार है जिसे महाविकास अघाड़ी सरकार कहा जाता है।

नारायण राणे ने जयपुर में कहा, "महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार मार्च में आ जाएगी और वहां पर अपेक्षित बदलाव दिखेगा, जो कुछ बात मेरे अंदर की है वह बाहर अभी निकालना चाहता, सरकार बनानी होती है या गिरानी होती है तो कुछ बातें सीक्रेट रखनी पड़ती हैं।"

नारायण राणे रह रहकर महाराष्ट्र सरकार और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते आए हैं, हाल ही में उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को देश के स्वतंत्रता के वर्ष की ''जानकारी नहीं होने'' के लिए कथित तौर पर थप्पड़ मारने की बात कही थी। उनकी इस टिप्पणी के चलते ये प्राथमिकियां दर्ज की गई थीं